इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट, एड्रेनो 450 GPU और 2GB की रैम से लैस है.
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के ब्रांड यू का स्मार्टफ़ोन यूरेका प्लस अब एंड्राइड के साथ पेश किया गया है. अब यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 4.4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को शुरुआत में सायनोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम 12 के साथ पेश किया गया था.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
इस स्मार्टफ़ोन को अमेज़न इंडिया से Rs. 8,999 की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है. इसके साथ ही लिस्टिंग में यह भी जानकारी दी गई है कि हैंडसेट को एंड्रॉयड 5.0.2 का अपग्रेड मिलेगा.
अगर फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट, एड्रेनो 450 GPU और 2GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 2500mAh की बैटरी से लैस है.
यह स्मार्टफ़ोन एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है. इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-USB, वाई-फाई 802.11 B/G/N, GPS और 3.5 ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं. यू यूरेका प्लस एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और गायरोस्कॉप फ़ीचर से लैस है.