Xiaomi अपने Mi MIX 3 डिवाइस का 5G वैरिएंट करेगा लॉन्च
Xiaomi अपने Mi MIX 3 डिवाइस के 5G वर्ज़न को स्नैपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है।
क्वालकॉम ने हाल ही में Hawaii में हुए इवेंट के दौरान अपना नया फ्लैगशिप SoC स्नैपड्रैगन 855 लॉन्च किया है। 2019 के कई टॉप एंड्राइड स्मार्टफोंस को पॉवर देने वाला स्नैपड्रैगन 855 पहला ऐसा चिपसेट है जो 5G क्षमताओं के साथ आएगा।
Surveyअब कई एंड्राइड OEMs अगले साल क्वालकॉम के नए SoC से लैस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को लॉन्च करेंगे। बेजिंग में हुई चाइना मोबाइल (दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर) की एनुअल पार्टनर कांफ्रेंस में शाओमी ने कहा है कि कम्पनी अपने हाल ही में लॉन्च हुए Mi MIX 3 स्मार्टफोन का स्पेशल 5G वर्ज़न डेमो किया था जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC से लैस है।
GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi Mi MIX 3 5G क्वालकॉम के नए चिपसेट का उपयोग करता है और इसमें कुछ ऐन्टेना टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है जिससे 2Gbps तक की डाउनलोड स्पीड पाई जा सके। शाओमी 2019 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च कर सकता है।
स्नैपड्रैगन 855 SoC और X50 5G मॉडेम के अलावा Xiaomi Mi MIX 3 का यह वर्ज़न चीन में अक्टूबर महीने में लॉन्च हुए Mi MIX 3 से पूरी तरह समान है। स्टैण्डर्ड Mi MIX 3 स्नैपड्रैगन 845 SoC, 10GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन में 6.39 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। डिवाइस एंड्राइड पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है।
Xiaomi Mi MIX 3 में 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर भी डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 24 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है और यह 3,200mAh की बैटरी से लैस है तथा फ़ास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile
