Xiaomi Redmi Y3 फ़ोन 32MP सेल्फी कैमरा, बड़ी बैटरी के साथ जल्द भारत में होगा लॉन्च
हम जानते हैं कि Xiaomi की ओर से इसकी कैमरा/सेल्फी सेंट्रिक Redmi Y सीरीज को अब से लगभग दो साल पहले यानी 2017 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी ने अपनी इस सीरीज में लगभग इसी समयकाल में दो फोंस को लॉन्च किया है। हालाँकि अब नई जानकारी सामने आ रही है, जो कहती है कि कंपनी इस सीरीज में अपना एक नया मोबाइल फोन जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज का नया मोबाइल फोन Redmi Y3 होने वाला है।
Surveyअभी हाल ही में अपने Redmi Note 7 सीरीज को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी देश में अपना नया मोबाइल फोन लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है। कंपनी के ट्विटर अकाउंट से हिंट मिल रहा है, कि नया मोबाइल फोन Redmi Y सीरीज से होने वाला है, क्योंकि यहाँ हैशटैग YYY का इस्तेमाल किया गया है। इस YYY से ही सामने आ रहा है कंपनी का अगला मोबाइल फोन Redmi Y3 ही होने वाला है।
You never run out of juice. Y should your phone? #YYY
How long does your phone last on a single charge? pic.twitter.com/OJxRtBEQD0— Redmi India (@RedmiIndia) April 11, 2019
Xiaomi के इंडिया MD मनु कुमार जैन ने एक ट्विट करके इसके बारे में जानकारी दी है, ऐसा सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 32MP का कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इसका मतलब है कि सेल्फी सेंट्रिक सीरीज होने के नाते इसमें आपको एक धांसू कैमरा इसके फ्रंट पर मिलने वाला है। इसके अलावा अभी कुछ समय पहले ऐसी ही जानकारी कंपनी के जनरल मेनेजर Lu Weibing के माध्यम से भी सामने आ चुकी है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Motorola One Vision गूगल की ARCore डिवाइस लिस्टिंग में आया नज़र, जल्द हो सकता है लॉन्च
Moto G7 और Motorola One भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 13,999
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile