Xiaomi Redmi Y3 मोबाइल फोन अमेज़न इंडिया पर 24 अप्रैल को होगा लॉन्च; नया टीज़र आया सामने
Xiaomi Redmi Y3 मोबाइल फोन में एक 32MP का सेल्फी कैमरा होने वाला है
इसके अलाव इस मोबाइल फोन को अमेज़न इंडिया पर 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा
और इसमें स्प्लेश-रेसिस्टेंट बॉडी मिलने वाली है
Xiaomi की ओर से एक नया टीज़र जारी किया गया हैम जो इस मोबाइल फोन के बैक पर एक रैम्बो का इफ़ेक्ट दिखा रहा है। इसके अलावा यहाँ आपको कुछ टाइनी पैटर्न्स भी देख सकते हैं। आपको बता देते हैं कि इस टीज़र से यह भी सामने आया है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है। इस मोबाइल फोन को इस विडियो में काफी ड्यूरेबल भी दिखाया गया है।
SurveyThere. Dropped it down the stairs. Will you drop your phone like that? #32MPSuperSelfie coming on 24-04-2019 pic.twitter.com/b998mk8JRS
— Redmi India (@RedmiIndia) April 20, 2019
इसके पहले भी एक टीज़र सामने आ चुका है, जो इस मोबाइल फोन यानी Xiaomi Redmi Y3 मोबाइल फोन में 32MP के सेल्फी कैमरा की बात कह रहा है, साथ ही ऐसा भी सामने आया है कि इस मोबाइल फोन को अमेज़न इंडिया के माध्यम से 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है। इस टीज़र में ऐसा भी सामने अ रहा है कि इस मोबाइल फोन में एक डॉट नौच डिस्प्ले मिलने वाली है। ऐसी ही डिस्प्ले आपने Redmi 7 सीरीज में देखी है।
नए आधिकारिक टीजर के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दे सकती है जो कि Redmi Y2 की 3,080mAh बैटरी से बेहतर है। डिवाइस को MIUI 10 के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो एंड्रॉइड 9 पाई आधारित होगा। स्मार्टफोन को मॉडल नंबर M1810F6G के साथ Wi-Fi Alliance certification भी मिला है। इतना ही नहीं, डिवाइस को अमेजन इंडिया पर लाइव भी किया गया था जहाँ Redmi Y3 को ग्रेडिएंट बैक पैनल के साथ नज़र आ रहा था। आपको बता दें कि डिवाइस का यह ग्रेडिएंट कलर ब्लू, पर्पल और यलो कलर को मिक्स करके तैयार किया गया है।
Y should selfies be less detailed? Y can’t we change the way we look at them?
Y wait? The #32MPSuperSelfie is coming your way soon. Revealing on 24-04-2019.
RT and guess what’s coming with #32MPSuperSelfie. pic.twitter.com/KbZqMg8vuV
— Redmi India (@RedmiIndia) April 15, 2019
अबतक की रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi Y2 में जहाँ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया था वहीँ Redmi Y3 में 32-मेगापिक्सल का कैमरा यूज़र्स को काफी पसंद आ सकता है। Xiaomi Redmi Y3 में Samsung के GD1 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है। Redmi Y3 के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। बैक पर 12-मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। आपको बता दें कि शाओमी रेडमी नोट 7 के बैक पर भी आप इस रियर कैमरा सेटअप को देख सकते हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile