यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.2GHZ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन रेडमी 3 को से पेश कर दिया है. कंपनी ने रेडमी 3 स्मार्टफोन की कीमत 699 चीनी युआन (करीब Rs. 7,100) रखी है. फ़िलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि ये स्मार्टफ़ोन भारत में कब पेश किया जाएगा.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, फ़िलहाल शाओमी रेडमी 3 स्मार्टफोन को कंपनी की चीन की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. यहाँ इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है. साथ ही इसके सभी स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं. वैसे प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को 12 जनवरी को आधिकारिक रूप से एक इवेंट में लॉन्च करेगी.
शाओमी रेडमी 3 स्मार्टफोन का डिजाइन काफी अच्छा है, कंपनी ने इस बार मेटालिक बॉडी का इस्तेमाल किया है. यह हैंडसेट गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा.
शाओमी रेडमी 3 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट 1.2GHZ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन एक ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है. यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा, यानी माइक्रो-SD कार्ड इस्तेमाल करते वक्त आप सिर्फ एक ही सिम इस्तेमाल कर पाएंगे. दोनों ही सिम स्लॉट 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.