शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने बताया है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की पहली झलक बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2016 में भी देखने को मिलेगी.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए स्मार्टफ़ोन Mi 5 को 24 फरवरी को बाज़ार में पेश करेगी. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन में पेश किया जा रहा है. इस बारे में खुद कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने बताया है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की पहली झलक बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2016 में भी देखने को मिलेगी. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है.
बारा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''हम 24 फरवरी को आमंत्रण पर आधारित मीडिया प्रिव्यू इवेंट आयोजित करने वाले हैं. याद रहे कि स्मार्टफ़ोन को इसी दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा. मैं वहां उपस्थित रहूंगा."
आपको बता दें कि अभी हाल ही में शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन को चीन के एक थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेलर गियरबेस्ट ने अपनी साइट पर लिस्ट किया था. गियरबेस्ट की लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है.
इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 3600mAh की बैटरी से लैस है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. यह 4G LTE को सपोर्ट करता है. यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित एमआईयूआई 7 रॉम और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है.