गियरबेस्ट की लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफ़ोन 20 फरवरी को पेश किया जा सकता है और इसकी बिक्री 21 फरवरी से शुरू होगी. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Mi 5 पेश कर सकती है. पिछले काफी समय में इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई ख़बरें सामने आई हैं. अब इस स्मार्टफ़ोन को एक ऑनलाइन शोपिंग साइट पर लिस्ट किया गया है, जहाँ इस स्मार्टफ़ोन की तस्वीर और फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन को एक चीन के एक थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेलर गियरबेस्ट ने अपनी साइट पर लिस्ट किया है. गियरबेस्ट की लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफ़ोन 20 फरवरी को पेश किया जा सकता है और इसकी बिक्री 21 फरवरी से शुरू होगी. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में भी बताया गया है. यह जानकारी एंड्रॉयड हेडलाइन्स द्वारा दी गई है.
गियरबेस्ट की लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है.
इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 3600mAh की बैटरी से लैस है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. यह 4G LTE को सपोर्ट करता है. यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित एमआईयूआई 7 रॉम और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है.