Xiaomi 12 Series: 12GB तक रैम और 120W तक की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुए तीन दमदार फोन, जानें कीमत

Xiaomi 12 Series: 12GB तक रैम और 120W तक की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुए तीन दमदार फोन, जानें कीमत
HIGHLIGHTS

Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन चीनी बाजार में लॉन्च हो गए हैं

ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं

Xiaomi 12, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (करीब 43,400 रुपये) है।

Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन चीनी मार्केट में लॉन्च हो गए हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में पंच-होल कैमरा दिया गया है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए गए हैं। आइए जानें Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स की कीमत और कैसे फीचर्स के साथ इन फोंस को बाजार में लाया गया है। 

यह भी पढ़ें: 50 हज़ार रूपये वाले OnePlus फोन को कौड़ियों में खरीदने का मौका दे रहा है Amazon, जानें कैसे

Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X की कीमतें क्या हैं

Xiaomi 12 की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (करीब 43,400 रुपये) है। इसके अलावा, 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,900 रुपये) है। साथ ही, टॉप-एंड 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 4,399 (करीब 51,600 रुपये) है। Xiaomi 12 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (करीब 55,100 रुपये) है। साथ ही, 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,999 (लगभग 58,600 रुपये) है। 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 5,399 (लगभग 63,300 रुपये) है।

Xiaomi 12X की कीमत की बात करें तो इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (करीब 37,500 रुपये) है। साथ ही, फोन के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,499 (करीब 41,000 रुपये) है। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (करीब 44,500 रुपये) है। सेल आदि को देखें तो Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X फोन चीनी बाजार में 31 दिसंबर से उपलब्ध होंगे। 

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा, बड़ी बैटरी वाला Motorola का फोन Flipkart पर मिल रहा है बेहद सस्ता

Xiaomi 12 के स्पेक्स और फीचर 

यह फोन एंड्रॉयड आधारित MiUI 13 पर काम करता है। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC के साथ लॉन्च किया गया है।  इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम है।

Xiaomi 12 में ट्रिपल रियर कैमरा है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन के रियर कैमरे में साइबरफोकस तकनीक है। फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर के साथ आता है। हालांकि इतना ही नहीं फोन 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही यह बैटरी 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

यह भी पढ़ें: Airtel ने अपनी धाक जमाने के लिए पेश किया नया रिचार्ज, 100 से भी कम में दे रहा है Jio को चुनौती

शाओमी 12 प्रो के स्पेक्स और फीचर्स

यह फोन एंड्रॉयड आधारित MIUI 13 पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC के साथ आता है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम है। फोन में 6.73 इंच का WQHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3200 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में 4600mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग का भी इसमें सपोर्ट है। साथ ही इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

Xiaomi 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX707 सेंसर के साथ आता है। साथ ही दूसरा 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। तीसरा सेंसर भी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर सेंसर है। फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर के साथ आता है। फोन 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: OPPO Reno 7 New Year Edition हुआ लॉन्च, जानें रेड कलर के अलावा क्या है इसमें खास 

Xiaomi 12X के फीचर और स्पेक्स 

यह फोन एंड्रॉयड आधारित MIUI 13 पर काम करता है। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 पर काम करता है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम है। 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है। साथ ही दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन के रियर कैमरे में साइबरफोकस तकनीक है। फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर के साथ आता है। यह फोन 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Jio के सस्ते रिचार्ज की तुलना में Vi ले आया ज़बरदस्त टक्कर का रिचार्ज,देखें कौन है बेहतर

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo