27 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi 12 Pro, जानें अनुमानित कीमत

27 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi 12 Pro, जानें अनुमानित कीमत
HIGHLIGHTS

फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro 27 अप्रैल को होगा भारत में लॉन्च

कंपनी ने ट्विटर के ज़रिए दी Xiaomi 12 Pro के लॉन्च की जानकारी

Rs 70,000 और Rs 75,000 के बीच होगी Xiaomi 12 Pro की कीमत

भारत में Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख सामने आ गई है। कंपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन (flagship smartphone) को 27 अप्रैल को लॉन्च करेगी। शाओमी (Xiaomi) ने कंपनी के ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी साझा की है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 9 5G और Redmi Note 11 स्मार्टफोंस पर मिल रहा है धाकड़ डिस्काउंट, देखें कहाँ मिलेंगे सस्ते में

Xiaomi 12 Pro को कुछ हफ्तों पहले चीन में पेश किया गया था और शाओमी (Xiaomi) अब जल्द ही भारत में स्मार्टफोन (smartphone) को भी पेश करेगा। अपने बढ़िया फीचर्स और कैमरा खासियतों की बदौलत Xiaomi 12 Pro काफी चर्चा में रहा है।

कंपनी अपने सोशल मीडिया चैनल के ज़रिए कैमरा क्षमताओं को टीज़ कर रहा है। Xiaomi 12 Pro भारत में पहला प्रीमियम शाओमी फोन है जो मी ब्रांडिंग के साथ नहीं होगा। इससे पहले कंपनी मिड-रेंज Xiaomi 11i Hypercharge और Xiaomi 11T को पेश कर चुकी है।

लॉन्च की तारीख के टीज़र में शाओमी अपने Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन को शॉज़टोप्पर की तरह दिखा रही है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन (smartphone) के साथ कंपनी कई अन्य फोंस भी पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Google ने इन कारणों से बैन किए ये 10 जाने माने एंड्रॉयड ऐप, देखें लिस्ट

xiaomi 12 pro

Xiaomi 12 Pro की अनुमानित कीमत

Xiaomi 12 Pro के ग्लोबल वेरिएंट की शुरुआती कीमत $999 (Rs 76,300 लगभग) है। Xiaomi Mi 11 Ultra India वेरिएंट की कीमत कुछ इसी तरह थी इसलिए उम्मीद है कि Xiaomi 12 Pro India वेरिएंट की कीमत करीब Rs 70,000 और Rs 75,000 के बीच रहेगी।

Xiaomi 12 Pro स्पेक्स

Xiaomi 12 Pro फोन में 6.73-इंच QHD + (1,440×3,200 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट है। फोन में 480Hz टच सैंपलिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस है।

यह भी पढ़ें: KGF 2 और बीस्ट से टक्कर नहीं लेंगे शाहिद, जर्सी की रिलीज़ डेट बढ़ी आगे

फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप के साथ 12 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX707 सेंसर, 50-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावायलट सेंसर होगा। मोबाइल के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo