वोडाफोन 1800मेगाहट्र्ज बैंड में 4G सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और अपने कुछ ग्राहकों के लिए 4G सिम की होम डिलीवरी की भी व्यवस्था कर रही है.
मोबाइल ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन दिल्ली और मुंबई में अपनी 4G सेवा मार्च 2016 से शुरू कर देगी. वोडाफोन ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. वोडाफोन के अनुसार, मार्च 2016 तक दिल्ली और मुंबई सहित कोलकाता और बंगलुरू में भी 4G सेवा पेश की जा सकती है. देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने दिसंबर माह में 4G सेवा क्षेत्र में उतरने की घोषणा की थी.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, इस बारे मने वोडाफोन इंडिया के बिजनेस हेड इश्मित सिंह ने जानकारी दी है कि ‘हम चाहते है कि उपभोक्ता 4G सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएं ताकि 4G सेवा लॉन्च होते ही वह हाई स्पीड इंटरनेट का आसानी से आनंद ले सकें. इसलिए हमने मुंबई से 4G रेडी सिम का वितरण भी शुरू कर दिया है.’
इसके साथ ही सिंह ने बताया कि, वोडाफोन 1800मेगाहट्र्ज बैंड में 4G सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और अपने कुछ ग्राहकों के लिए 4G सिम की होम डिलीवरी की भी व्यवस्था कर रही है.
गौरतलब हो कि, 27 दिसंबर को रिलायंस ने अपनी 4G मोबाइल सर्विस रिलायंस जीयो को पेश किया था जो कि फिलहाल रिलायंस कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि रिलायंस जीयो 10 गुना तीव्र गति से डाउनलोड और 4 गुना तीव्र गति से अपलोड करने में सक्षम होगा.