7200mAh बैटरी, 50MP कैमरा, IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया बजट फोन, देखें डिटेल्स
Vivo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500i बिना किसी अधिकारिक घोषणा के लॉन्च कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के अनुसार, यह हैंडसेट फिलहाल चीन में Vivo के ऑनलाइन स्टोर के जरिए सेल के लिए उपलब्ध है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसे पांच अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। Vivo Y500i की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,200mAh की बड़ी बैटरी और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
SurveyVivo Y500i की कीमत और उपलब्धता
चीन में Vivo Y500i की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए CNY 1,499 रखी गई है, जो भारतीय करेंसी में करीब 19,000 रुपये के आसपास बैठती है। वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 23,000 रुपये) है। 8GB + 512GB और 12GB + 256GB दोनों वेरिएंट्स CNY 1,999 यानी करीब 26,000 रुपये में उपलब्ध हैं। सबसे महंगा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट CNY 2,199 (लगभग 28,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। यह स्मार्टफोन गैलेक्सी सिल्वर, फीनिक्स वेलकम्स गोल्ड और ऑब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
Vivo Y500i के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo Y500i में 6.75 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,570 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 16.7 मिलियन कलर्स, 19.6:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो को सपोर्ट करती है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 613 GPU मौजूद है। यह स्मार्टफोन Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलता है।
कैमरा सेक्शन में Vivo Y500i में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का सेंसर मिलता है, जो 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1080p रेजोल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
बैटरी के मामले में विवो के इस नए डिवाइस में 7,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 4.2, USB Type-C पोर्ट और GPS शामिल हैं। इसके अलावा, डिवाइस को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 28 दिन तक चलता है Jio का ये सबसे सस्ता प्लान, डेली मिलता है 3GB डेटा, बेनेफिट्स देख यूज़र्स हुए बाग-बाग!
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile