50MP कैमरा के साथ Vivo Y33s भारत में लॉन्च, स्मार्टफोन पर मिल रहा 1,500 रुपये कैशबैक

50MP कैमरा के साथ Vivo Y33s भारत में लॉन्च, स्मार्टफोन पर मिल रहा 1,500 रुपये कैशबैक
HIGHLIGHTS

वीवो वाई33एस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है

Vivo Y33s मोबाइल फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रही है

Vivo Y33s फोन में MediaTek Helio G80 SoC चिपसेट दिया गया है

वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवो वाई33एस (Vivo Y33s) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट- 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया है। इस वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। फोन फ्लिपकार्ट (Flipkart) और पेटीएम (Paytm) के अलावा वीवो इंडिया (Vivo India) के ई-स्टोर के साथ-साथ मुख्य रिटेल प्लेटफॉर्म (main retail stores) पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास

लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस फोन पर 1,500 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। कैशबैक के लिए यूजर्स को एचडीएफसी (HDFC) या आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक (bank) के क्रेडिट (Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) से खरीदारी करनी होगी। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा

वीवो Y33s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Vivo Y33s Specifications and Feature)

फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन 1TB तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। इस फोन में कंपनी 4जीबी एक्सटेंडेड रैम (4GB Extended Ram) भी दे रही है। यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद

काल्पनिक इमेज

प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio G80 SoC चिपसेट दिया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। कंपनी सेल्फी लेने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन डुअल नैनो सिम, डुअल बैंड वाई-फाई 4जी ब्लूटूथ वर्जन 5, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे विकल्पों के साथ आता है। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid प्लान क्या कर रहे हैं ऑफर: एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo