Vivo X27 Pro की उपलब्धता का खुलासा, शुरू हुए प्री-ऑर्डर्स
ख़ास बातें
- Vivo X27 Pro की कीमत है लगभग 41,100 रुपए
- चीन के Vivo Shop पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है डिवाइस
- Vivo X27 Pro 18 अप्रैल को सेल पर उपलब्ध
SurveyVivo X27 और Vivo X27 Pro को पिछले ही महीने चीन में लॉन्च किया गया था। वहीँ उस दौरान Vivo X27 Pro की उपलब्धता की घोषणा नहीं की गयी थी। अब फ़ोन को आखिरकार सेल के लिए 18 अप्रैल को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत CNY 3,998 यानी लगभग 41,100 रुपए रखी गयी है।
Vivo X27 को कुछ दिन पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया था लेकिन Vivo X27 Pro की उपलब्धता के बारे में कुछ तय नहीं था। अभी भारतीय मार्किट में भी Vivo X27 Pro और Vivo X27 की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कंपनी की Vivo Shop साइट पर Vivo X27 Pro प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है। Vivo X27 Pro के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,998 चीनी युआन यानी लगभग 41,100 रुपये है।
इस डिवाइस को यूज़र्स ब्लैक और व्हाइट रंग में खरीद सकते हैं। साथ ही प्री-ऑर्डर करने वाले यूज़र्स को No-Cost EMI की भी सुविधा मिलेगी। चीनी मार्केट में Vivo X27 की कीमत 3,198 चीनी युआन यानी लगभग 32,900 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसका 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,598 चीनी युआन यानी लगभग 37,000 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo X27 Pro Android 9.0 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। वहीँ इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें आपको 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी पोर्ट मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है और साथ ही इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है।
ऑप्टिक्स में आपको इसमें तीन रियर कैमरे हैं, इसमें भी आपको 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाइड-एंगल लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Reliance Jio-Vivo Cricket Offer की धूम; Vivo V15 और Vivo V15 Pro के साथ पाएं Rs 10,000 तक के ऑफर्स
इन खूबियों के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo Y5
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile