Vivo X200 FE की सेल भारत में शुरू, 6000 रुपये तक का मिल रहा फायदा, OnePlus 13s से है टक्कर
हाल ही में Vivo ने भारत में अपनी प्रीमियम X सीरीज के सबसे किफायती फ्लैगशिप फोन Vivo X200 FE को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था. यह फोन पहले से मौजूद Vivo X200 और Vivo X200 Pro के बाद लाइनअप का सबसे सस्ता मॉडल है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह किसी से कम नहीं है. अब इसकी सेल शुरू हो गई है.
Surveyभारत में कीमत और ऑफर्स
Vivo X200 FE की कीमत भारत में ₹54,999 से शुरू होती है. यह कीमत इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं, इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल ₹59,999 में उपलब्ध है. ग्राहक इस फोन को Flipkart, Vivo इंडिया की ई-स्टोर और अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं.
Vivo की ओर से चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ₹6,000 तक का 10% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन Amber Yellow, Frost Blue और Luxe Grey रंगों में उपलब्ध है.
Vivo X200 FE के फीचर्स
Vivo X200 FE में 6.31-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन (2640×1216 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन पर Schott Xensation ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है. फोन का डिजाइन प्रीमियम मेटल और ग्लास फिनिश के साथ आता है और इसे IP68/IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह पानी और धूल दोनों से सुरक्षित है.
फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है जो 4nm आर्किटेक्चर पर बना है. इसमें 12GB या 16GB की LPDDR5X RAM और 256GB/512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Funtouch OS 15 पर चलता है जो Android 15 पर आधारित है. कंपनी ने 4 साल के OS अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है. कैमरा सेटअप ZEISS के साथ को-डेवलप किया गया है. इसमें 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 50MP पेरिस्कोप लेंस (3x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल ज़म) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिए गए हैं.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. खास कैमरा मोड्स में Astro, Supermoon, Micro Movie, और ZEISS Portrait शामिल हैं.
फोन में 6,500mAh की सिलिकन-ऐनोड बैटरी है जो 90W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक की वॉयस कॉल और 10 घंटे का गेमिंग बैकअप दे सकता है.
यह भी पढ़ें: फ्री मिल रहा हेल्थ इंश्योरेंस! अभी कर दें अप्लाई, काफी आसान है कार्ड बनवाने का तरीका, लाखों का मिलेगा फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile