Vivo U1 भारत में Rs 6,490 में हो सकता है लॉन्च
10,000 रूपये के अन्दर आने वाले फोंस को टक्कर देगा डिवाइस
विवो U सीरीज़ में दो फोंस कर सकता है लॉन्च
एक एंड्राइड गो डिवाइस भी होगा शामिल
Vivo ने फ़रवरी में अपनी U-सीरीज़ का पहला फोन Vivo U1 चीन में लॉन्च किया था। 91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, विवो जल्द भारत में अपने U-सीरीज़ स्मार्टफोन को पेश कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक Vivo U1 को भारत में Rs 6,490 (~$92) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Surveyरिपोर्ट से जानकारी मिलती है कि Vivo इस नई सीरीज़ के दो फोंस को भारत में उतार सकता है। पहला डिवाइस Vivo U1 होगा और दूसरा एक एंड्राइड गो डिवाइस होने की संभावना है। यह स्मार्टफोन 10,000 रूपये के अन्दर आने वाले फोंस को टक्कर देगा। सोर्स के मुताबिक Vivo U1 को दो वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा और इनकी कीमत क्रमश: Rs 6,490 (~$92) और Rs 8,490 (~$122) रहेगी। अभी Vivo Android Go स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
Vivo U1 स्पेसिफिकेशंस
Vivo U1 में 6.2 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। डिस्प्ले के चारों ओर पतले बेज़ेल्स मौजूद हैं जो 88.6 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करते हैं। Vivo U1 का मेजरमेंट 155.11×75.09×8.28mm है और इसका वज़न 163.5 ग्राम है।
Vivo U1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है। स्मार्टफोन में 4,030mAh की बैटरी मौजूद है।
कैमरा की बात करें तो Vivo U1 के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन के बैक पर LED फ़्लैश के साथ 13+2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है और प्राइमरी सेंसर का अपर्चर f/2.0 है तथा सेकेंडरी सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए Vivo U1 में पनोरमा, ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड और AR स्टीकर्स को रखा गया है।
Vivo U1 में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर को ऑथेंटिकेटिंगपेमेंट्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ FunTouch OS 4.5 UI पर काम करता है और डिवाइस में Vivo का Jovi AI असिस्टेंट भी मौजूद है।
Vivo U1 कीमत
Vivo U1 को चीन में तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। डिवाइस के एक वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज, दूसरे में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज तथा तीसरे में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। इन वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: RMB 799 (लगभग Rs 8,400), RMB 999 (लगभग Rs 10,500) और RMB 1,199 (approximately Rs 12,600) रखी गई है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile