Vivo T2x ने 50MP कैमरा, 144Hz डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ ली एंट्री

Vivo T2x ने 50MP कैमरा, 144Hz डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ ली एंट्री

Vivo T2x को चीन में T2 सीरीज़ के तहत पेश किया जा चुका है। डिवाइस वॉटरड्रॉप नौच, रेकटंगुलर कैमरा मॉड्यूल, ड्यूल कैमरा, एक LED फ्लैश, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर और युनीक ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ आएगा। 

यह भी पढ़ें: Realme C30 के की-स्पेक्स आए सामने, जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है बजट फोन

फोन के की-स्पेक्स में 6.58 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 6000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग, ओरिजिन OS कस्टम स्किन, मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1300 चिपसेट और 16MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: जल्द ही लॉन्च होगा Redmi 10 Prime Plus 5G, सामने आ रही है ये जानकारी

Vivo T2x कीमत 

Vivo T2x के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत RMB 1699 (लगभग Rs 19,900) है जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट को RMB 1899 (लगभग Rs 22,200) में पेश किया गया है। फोन की शिपिंग 12 जून से शुरू हो जाएगी। 

vivo t2x launched

Vivo T2x स्पेक्स 

Vivo T2x में 6.58 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी जो वॉटरड्रॉप नौच के साथ आएगी। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 144Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 650 निट्स है। फोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1300 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन हाइपर एंजिन 3.0 तकनीक के साथ आएगा और इसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha का ट्रेलर आ गया है सामने, मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन

Vivo T2x Android पर आधारित ओरिजिन OS कस्टम स्किन पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.2, GPS, ड्यूल सिम, NFC और टाइप-C पोर्ट मिलेगा। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। 

Vivo T2x में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेन्सर, 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैइसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo