महंगा नहीं होगा iPhone 18! रिपोर्ट में नई कीमत का खुलासा, खुश हो जाएंगे Apple के फैन्स, जानिए कितना हो सकता है दाम
हर साल तकनीक बदलती है और साथ में iPhone के दाम भी आसमान छूने लगते हैं. लेकिन रुकिए! इस बार Apple के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स का कहना है कि iPhone 18 को बनाने का खर्चा भले ही बढ़ रहा हो, लेकिन कंपनी शायद आपकी जेब पर इसका बोझ नहीं डालेगी.
Surveyदाम नहीं बढ़ाने का है प्लान
मशहूर एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ (Ming-Chi Kuo) ने एक नई रिपोर्ट में बताया है कि Apple 2026 की दूसरी छमाही में आने वाले iPhone 18 के दाम न बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
- रणनीति: कंपनी चाहती है कि शुरुआती मॉडल की कीमत वही रहे जो अभी है.
- फायदा: आजकल लोग पैसे खर्च करने से पहले दस बार सोचते हैं, ऐसे में दाम स्थिर रखकर एप्पल ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचना चाहता है.
लागत क्यों बढ़ रही है?
Apple के लिए दाम कम रखना आसान नहीं है, क्योंकि फोन बनाने का खर्चा (Production Cost) बढ़ रहा है.
A20 चिप: अगली पीढ़ी की A20 चिप को बनाने में ज्यादा पैसा लग रहा है क्योंकि चिप बनाने वाली कंपनी TSMC के पास AI चिप्स की भारी मांग है.
मेमोरी (RAM): मेमोरी की कमी के कारण इसके दाम 2025 के मुकाबले 10 से 25% तक बढ़ सकते हैं.
Apple खुद उठाएगा घाटा?
कुओ का मानना है कि Apple इस बार एक एग्रेसिव चाल चल सकता है. वह फोन के दाम बढ़ाकर ग्राहकों को नाराज करने के बजाय, बढ़े हुए खर्चे को खुद वहन कर सकता है.
कमाई का दूसरा जरिया: Apple को पता है कि अगर हार्डवेयर (फोन) पर थोड़ा कम मुनाफा हुआ, तो भी वह अपनी Services (जैसे ऐप स्टोर, क्लाउड, म्यूजिक) से उसकी भरपाई कर लेगा. उसका मकसद अभी ज्यादा से ज्यादा लोगों के हाथ में आईफोन पहुँचाना है.
स्टोरेज के लिए देने पड़ सकते हैं ज्यादा पैसे
हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सब कुछ सस्ता होगा. हो सकता है कि ‘बेस मॉडल’ (Base Model) की कीमत पुरानी ही रहे, लेकिन अगर आपको ज्यादा स्टोरेज (256GB या 512GB) वाला फोन चाहिए, तो उसके लिए कंपनी आपसे थोड़े ज्यादा पैसे मांग सकती है.
फिलहाल iPhone 17 की शुरुआती कीमत अमेरिका में $799 (भारत में लगभग 80-83 हजार रुपये) है. अगर iPhone 18 भी इसी कीमत पर आता है, तो यह खरीदारों के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile