64MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा, 144Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले फोन पर 20 हजार की बंपर छूट! इस जगह मची पड़ी है लूट
मोटोरोला के स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए यह समय काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। साल 2024 में पेश किया गया Motorola Edge 50 Ultra अब अपनी शुरुआती कीमत से पूरे 20,000 रुपये सस्ता हो चुका है। यह स्मार्टफोन 144Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले, फ्लैगशिप प्रोसेसर, 50MP फ्रंट कैमरा और 125W तक के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें और भी कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे इस नई कीमत पर खरीदने के लिए एकदम वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं।
SurveyMotorola Edge 50 Ultra प्राइस कट
लॉन्च के समय 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले इस प्रीमियम फोन की कीमत 59,999 रुपये रखी गई थी, लेकिन फिलहाल यह अमेजन इंडिया पर 39,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही ग्राहक चुनिंदा बैंक ऑफर्स के तहत करीब 1500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का लाभ भी ले सकते हैं। यह डील 31 जनवरी तक वैलिड है।
Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वालों के लिए कंपनी की ओर से फोन पर 1,199 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। वहीं एक्सचेंज ऑफर का विकल्प भी मौजूद है। हालांकि, एक्सचेंज पर मिलने वाली अतिरिक्त छूट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रांड और अमेजन की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगी।
Motorola Edge 50 Ultra स्पेसिफिकेशन्स
अगर फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। यह स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और 2500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा सेगमेंट में Motorola Edge 50 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 64MP का पोर्ट्रेट टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में भी 50MP का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी मौजूद है, जो 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसे IP68 रेटिंग मिली हुई है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है।
यह भी पढ़ें: अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी असली कहानी पर बनी ये साउथ फिल्म, धड़ाधड़ जीते कई नेशनल अवॉर्ड, IMDb रेटिंग 8.4
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile