दमदार कैमरा सेटअप और प्रॉसेसर के साथ Vivo ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोंस

दमदार कैमरा सेटअप और प्रॉसेसर के साथ Vivo ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोंस
HIGHLIGHTS

Vivo T1 और Vivo T1x स्मार्टफोन को किया गया लॉन्च

Vivo T1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर द्वारा संचालित

Vivo T1 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,800 रुपये)

Vivo T1 और Vivo T1x स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोंस 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी गई है। Vivo T1 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, वॉटरड्रॉप स्टाइल नौच डिस्प्ले दी गई है। दूसरी ओर Vivo T1x में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले दी गई है। Vivo T1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है जबकि T1x मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ आया है। यह भी पढ़ें: Amazon Prime Subscription की जल्द बढ़ सकती है कीमत, देखें अब किस कीमत में मिलेगा ये OTT बेनेफिट

Vivo T1 और Vivo T1x की कीमत (Vivo T1 and Vivo T1x Price)

Vivo T1 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,800 रुपये) है। डिवाइस के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,100 रुपये) है। फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,599 (लगभग 30,400 रुपये) में आया है। यह भी पढ़ें: Itel के बजट स्मार्टफोंस realme और Xiaomi के फोंस को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

Vivo T1x के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 19,900 रुपये) है। डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,100 रुपये) है। फोन का टॉप मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) है।

vivo t1x

vivo T1x

Vivo T1 स्पेक्स

ड्यूल-सिम वाला Vivo T1 फोन एंडरोइड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है और डिवाइस में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है और फोन में 12GB LPDDR5 रैम दी गई है। यह भी पढ़ें: BSNL ने शुरू की सबसे नई सेवा, देखें कैसे Jio और Airtel को मिल रही बड़ी चुनौती

फोटोग्राफी के लिए Vivo T1 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेन्सर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर शामिल है। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16  मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

vivo t1

vivo T1

फोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें: जल्दी से करें अपना WhatsApp अपडेट, नए फीचर से मिलेंगे ये बदलाव

Vivo T1x स्पेक्स

Vivo T1x एंडरोइड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर काम करता है और डिवाइस में 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व विडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में 256GB स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टीवीटि के लिए डिवाइस में   5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।  यह भी पढ़ें: Realme GT Neo 2T और Realme Q3s हुए लॉन्च साथ में आई Realme Watch T1, देखें सबकी कीमत

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo