जल्दी से करें अपना WhatsApp अपडेट, नए फीचर से मिलेंगे ये बदलाव

जल्दी से करें अपना WhatsApp अपडेट, नए फीचर से मिलेंगे ये बदलाव
HIGHLIGHTS

WhatsApp पर मिलने वाले हैं ये अपडेट

व्हाट्सऐप अपडेट करने पर मिलेंगे ये फीचर

WhatsApp (व्हाट्सऐप) ने एक नया अपडेट जारी किया है

पिछले डेढ़ साल से महामारी के कारण व्हाट्सऐप (WhatsApp) ग्रुप विडियो कॉल का उपयोग बहुत ज़्यादा होने लगा है। कंपनी ने पिछले एक साल में विडियो कॉल से संबन्धित कई अपडेट जारी किए हैं जिसमें ग्रुप कॉल में अधिकतम आठ लोगों का सपोर्ट शामिल है। अब WhatsApp (व्हाट्सऐप) ने एक नया अपडेट जारी किया है। यूजर्स अब ग्रुप पर चल रही ऑनगोइंग कॉल्स में शामिल हो सकेंगे। यानि यूजर्स जो ग्रुप कॉल या ऑडियो कॉल मिस कर देते थे वो बाद में भी ग्रुप में जुड़ सकेंगे। यह भी पढ़ें: Itel के बजट स्मार्टफोंस realme और Xiaomi के फोंस को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

whatsapp latest news

WhatsApp ने पहले जुलाई 2021 में जॉइनेबल कॉल्स की शुरुआत की थी। हालांकि, पहले हमें चल रहे कॉल को देखने के लिए सीधे कॉल मेनू के अंदर जाना होता था। इस नए अपडेट के साथ यूजर्स सीधे जॉइन बटन के साथ ग्रुप विडियो कॉल में शामिल हो सकेंगे। यह भी पढ़ें: इस Diwali ये फीचर फोन हो सकते हैं सबसे शानदार गिफ्ट, कीमत में कम लेकिन फीचर्स में तगड़े   

ग्रुप विडियो कॉल को पॉइंटेड करने के लिए हम चैट विंडो में ग्रुप आइकॉन देख पाएंगे। WhatsApp का यह भी कहना है कि कॉल को अब ग्रुप कॉल के लिए हल्का अलग रिंगतों भी मिलेगा जो यूजर्स को व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल (WhatsApp Group Call) को पहचाने में मदद करेगा। यह भी पढ़ें: Amazon Prime Subscription की जल्द बढ़ सकती है कीमत, देखें अब किस कीमत में मिलेगा ये OTT बेनेफिट 

whatsApp news

WhatsApp ने यूजर्स की सुरक्षा के लिए पेश किए ये फीचर्स

नए यूजर्स को आकर्षित करने और अपने एक्टिव यूजर्स के लिए गोपनियता बनाए रखने के लिए ऐप पिछले सप्ताह से नई सुरकशा सुविधाओं को जोड़ रहा है। Android और iOS यूजर्स के लिए Google ड्राइव और आईक्लाउड पर आर्काइव बैकअप के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की शुरुआत के साथ WhatsApp ने अपने यूजर्स को 24 घंटे सात दिन या 90 दिनों के बीच चयन करने का अधिक समय और विकल्प देगा जिसके बाद यूजर के अनुरोद पर मैसेज गायब हो जाएगा। यह भी पढ़ें: 4 महीने के लिए BSNL दे रहा free internet, इन लकी यूजर्स को मिलेगा लाभ… फुल डिटेल्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo