24MP फ्रंट फेसिंग कैमरे, फुल व्यू डिस्प्ले और ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ Vivo V7 लॉन्च

HIGHLIGHTS

4 GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है vivo V7

24MP फ्रंट फेसिंग कैमरे, फुल व्यू डिस्प्ले और ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ Vivo V7 लॉन्च

V7+ के बाद विवो ने अपने सेल्फी फोन को प्रस्तुत किया है, जिसका नाम है vivo V7. ये स्मार्टफोन 24 MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है, जो सेल्फी लवर्स को खासा पसंद आएगा. ये स्मार्टफोन फुल व्यू डिस्प्ले और ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ आ रहा है, जिसमें 2 स्लॉट नैनो सिम के लिये और एक सिम माइक्रो एसडी कार्ड के लिये दिया गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फोन का डिस्पले 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ और 1440 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है.IPS LCD पैनल है. vivo V7 में 1.8 GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट प्रोसेसर है. डिवाइस में f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 16 MP का रियर कैमरा है.

फोन में 4 GB रैम और 32GB स्टोरेज है.vivo V7 फनटच 3.2 पर आधारित एंड्रॉयड नूगा 7.1 पर चलता है. इस फोन की बैटरी 3,000 mAh की है. विवो अपने सभी वैश्विक बाजारों में V7 को सेल करेगा. ये मैटे ब्लैक और गोल्ड कलर में होगा. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब $300 है

सोर्स

 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo