Virat Kohli के हाथ में दिखा Vivo S15 Pro, अगले महीने भारत में Vivo V25 के नाम से होगा लॉन्च

Virat Kohli के हाथ में दिखा Vivo S15 Pro, अगले महीने भारत में Vivo V25 के नाम से होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

Vivo S15 Pro को भारत में Vivo V25 के नाम से किया जाएगा लॉन्च

विराट कोहली के हाथ में दिखाई दिया डिवाइस

चीन में कुछ समय पहले लॉन्च हुआ था Vivo S15 Pro

भारतीय क्रिकेटर Virat Kohli को विवो स्मार्टफोन का उपयोग करते देखा गया है। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Vivo S15 Pro जैसा दिखाई दे रहा है। हालांकि, Vivo S15 Pro भारत में Vivo V25 के नाम से V25e और V25 Pro के साथ भारत में अगले महीने लॉन्च हो सकता है। क्रिकेटर भारत में विवो के ब्रांड एम्बेसडर हैं और इन्होंने इस तस्वीर को ट्वीटर पर My favourite shade of blue कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। इस फोन को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। अगर Vivo V25 वाकई S15 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है तो फोन में मिल सकते हैं ये स्पेक्स और फीचर्स…

vivo s15 pro

Vivo S15 Pro Specs

Vivo S15 Pro चीन में उपलब्ध है। डिवाइस में 6.56 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन का मेजर्मेन्ट 8.6mm और वज़न 188 ग्राम है। 

डिवाइस के किनारों पर पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं। S15 Pro मीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 चिप द्वारा संचालित होगा और इसे 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। 

Vivo S15 Pro एंड्रॉयड 12 पर आधारित Origin OS पर काम करता है। फोन में 50MP का मुख्य कैमरा OIS के साथ, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेन्सर मिल रहा है। 

फोन के फ्रन्ट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो पंच-होल कटआउट में उपलब्ध है। S15 Pro को ड्यूल स्पीकर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट रीडर का साथ दिया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo