ऐसे बनाएं अपने फोन को डॉक्यूमेंट स्कैनर

HIGHLIGHTS

अच्छे कैमरे और स्मार्ट एप्लिकेशन का कॉम्बिनेशन आसान और सफल मोबाइल स्कैनिंग बनाता है.

ऐसे बनाएं अपने फोन को डॉक्यूमेंट स्कैनर

आजकल डॉक्यूमेंट या नोट्स को स्कैन करना काफी आसान है. इसके लिये आपको किसी फोटोस्टेट की शॉप या मार्केट जाने की जरुरत नहीं है. बल्कि घर बैठे या कह सकते हैं कहीं भी और कभी भी आप डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं. हां इसके लिये कोई मशीन या पोर्टेबल स्कैनर लेने की जरुरत नहीं है, बल्कि आप अपने मोबाइल से ही स्कैन कर सकते हैं. इसके लिये आपको ऐप डाउनलोड करने की जरुरत पड़ेगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह कोई नया आइडिया नहीं है; "स्कैनर" ऐप काफी समय से हैं. लेकिन कुछ सालों में फोन कैमरों में सुधार के साथ ही इन ऐप्स में भी काफी सुधार हुआ है. इन ऐप्स में स्कैनबल Evernote काफी अच्छा है. हां लेकिन ये केवल iOS डिवाइस के लिये है. लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स को परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि माइक्रोसाफ्ट का ऑफिस लेस ऐप काफी अच्छा है और ये दोनों प्लेटफॉर्म के लिये उपलब्ध है.   इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर फ्लिपकार्ट दे रहा है ऑफर्स

निश्चित ही स्कैनबल एक टॉप विकल्प है यदि आप पहले से ही एक Evernote उपयोगकर्ता हैं. साथ ही Office लेंस पर विचार कर सकते हैं.आप एडोब स्कैन को भी चेक कर सकते हैं,यह दोनों प्लेटफॉर्मों के लिए भी उपलब्ध है, लेकिन स्टोरेज के लिए ये अडोब के अपने क्लाउड सर्विस पर निर्भर करता है. दरअसल, यहां कई ऑप्शन (विकल्प) हैं, इनमें से ज्यादातर विभिन्न क्लाउड सर्विसेज को स्कैन करने में सक्षम है.   

स्कैनेबल का इस्तेमाल करते समय, आप अपने डॉक्यूमेंट को ऐसे रखें कि व्यूफाइंडर के अंदर ही फिट हो जाए. इसके बाद इसे ये ऐप तुरंत ही ऑटोमैटिकली कैप्चर कर लेता है. इसके बाद इमेज की क्वालिटी सीधा, तेज, शार्प और इंप्रूव्ड होती है. यह काफी आसानी से और मल्टीपेज डॉक्यूमेंट को भी स्कैन करता है.एक  पेज स्कैन करने के बाद, यह अगले पेज के लिए लगभग तुरंत तैयार रहता है.

सोर्स

इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर फ्लिपकार्ट दे रहा है ऑफर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo