आज OnePlus 6T McLaren Edition भारत में होगा लॉन्च

आज OnePlus 6T McLaren Edition भारत में होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

आज OnePlus अपना 6T McLaren Edition भारत में भी लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले इस स्मार्टफोन का वैश्विक स्तर पर मंगलवार को खुलासा किया गया था। इसकी कीमत भारत में लगभग 58,800 रुपए बताई जा रही है।

OnePlus के लेटेस्ट एडिशन OnePlus 6T McLaren को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। मंगलवार को वनप्लस 6T मैकलेरन एडिशन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। मुंबई में आयोजित होने जा रहे लॉन्च इवेंट के दौरान आज देश में OnePlus 6T McLaren Edition का खुलासा किया जायेगा। आपको बता दें कि लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी।

अगर इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो OnePlus 6T McLaren Edition में आपको 10 10GB रैम और कंपनी की नई फास्ट चार्जिंग तकनीक Warp Charge 30 मिल रहा है। इसके साथ ही इस डिवाइस का रियर पैनल  signature McLaren Papaya Orange कलर से लैस है। माना जा रहा है कि बैक पैनल McLaren के groundbreaking carbon fibre के साथ आता है  जो McLaren की कार में 1981 से दिया जा रहा था।

UK मार्किट में OnePlus 6T McLaren Edition को 649  GBP यानी लगभग 58,800 रुपए में बेचा जाएगा। कंपनी के 8GB RAM/ 256GB स्टोरेज वाले  मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट की कीमत 579 GBP यानी लगभग 52,500 रुपए से ज़्यादा है। वहीं नया मॉडल OnePlus 6T McLaren Edition 10GB RAM/ 256GB स्टोरेज के साथ आता है। आपको बता दें कि भारत में OnePlus 6T का टॉप वेरिएंट 8GB/ 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 45,999 रुपए है। ऐसे में भारत में OnePlus 6T McLaren Edition की कीमत 50,000 रुपए के करीब होने की उम्मीद जताई जा रही है।

OnePlus 6T McLaren Edition की स्पेसिफिकेशन्स

10GB RAM के साथ 30 Warp Charge 30 तकनीक के अलावा OnePlus 6T McLaren Edition के बाकी स्पेसिफिकेशन आम वेरिएंट वाले ही हैं। ड्यूल सिम OnePlus 6T McLaren Edition एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित OxygenOS पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 6 protection मौजूद है। इसमें 10GB LPDDR4X RAM के साथ octa-core Qualcomm Snapdragon 845 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल Sony IMX519 सेंसर का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से यूज़र 4K videos शूट कर पाएंगे और साथ में Super Slow Motion Video मोड  भी दिया गया है। रियर कैमरा सेट-अप के साथ dual-LED flash module भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है। OnePlus 6T के इस स्पेशल एडिशन का फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स के साथ Sony IMX371 सेंसर है फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन यानी EIS से लैस है।

OnePlus 6T McLaren Edition की इनबिल्ट स्टोरेज 256GB फ़ोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo