LG G7 स्मार्टफोन के लॉन्च में लगेगा वक्त

HIGHLIGHTS

हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन और मार्केटिंग स्ट्रैटजी पर फिर से विचार कर रही है कंपनी

LG G7 स्मार्टफोन के लॉन्च में लगेगा वक्त

LG अपने मोबाइल मार्केट स्ट्रैटजी पर फिर से विचार कर रहा है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के उप चेयरमैन Cho Sung-jin, ने कहा कि जरुरत होने पर ही कंपनी नये फोंस लॉन्च करेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक LG के VP ने LG G7 पर काम कर रही टीम को फोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन और मार्केटिंग स्ट्रैटजी पर फिर से विचार और बदलाव करने का आदेश दिया है. इसलिये इस स्मार्टफोन के रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

LG G7 स्मार्टफोन के बारे में अफवाह आ रही थी कि फरवरी के अंत तक इस फोन का अनावरण किया जाएगा और मार्च में इसे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की मोबाइल डिजिवन की बात करें, तो ये पहले से ही घाटे में चल रही है. इसलिये ये आश्चर्य की बात नहीं है कि कंपनी स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में फिर से विचार कर रही है.

इससे V-सीरीज के तहत आनेवाला अगला डिवाइस भी प्रभावित होगा. हालांकि, एलजी के एक अन्य घोषणा के मुताबिक, कंपनी पूरी तरह से एक नई सीरीज के तहत स्मार्टफोन लॉन्च करने पर विचार कर रही है.

हां, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि LG नई मार्केटिंग स्ट्रैटजी पर काम कर रही है. साथ ही कंपनी G-सीरीज और V-सीरीज के तहत अपने मौजूदा लाइनअप फोन को बनाए रखने की संभावना भी रखती है, और आगामी फ्लैगशिप वास्तव में LG G7 के रूप में लॉन्च करेगी. हालांकि, हार्डवेयर स्पेसिफिकेसन और मार्केटिंग रणनीतियों पर फिर से मूल्यांकन किया जा रहा है.

लीक और अफवाहों के अनुसार, LG G7 के वर्तमान प्रोटोटाइप पिछले साल के स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं, क्योंकि सैमसंग ने गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस 9+ के लिए सभी स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट्स को कथित तौर पर जमा कर लिया है. यह पिछले साल भी हुआ था, और LG G6, 18:9 डिस्प्ले के बावजूद पुराने प्रोसेसर की वजह से लोगों को प्रभावित करने में असफल रहा था.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo