14 अगस्त को इंडिया में एंट्री मारेगा ये 6000mAh बैटरी वाला 5G फोन, कीमत जान हो जाएंगे बाग-बाग
Tecno जल्द भारत में अपना नया Tecno Spark Go 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है.
लिस्टिंग में इसके डिज़ाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुके हैं.
यह डिवाइस अपने प्राइस सेगमेंट का सबसे स्लिम 5G फोन होगा.
Tecno जल्द भारत में अपना नया Tecno Spark Go 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले, इसी साल की शुरुआत में कंपनी ने Tecno Spark Go 2 को भारत में 6,999 रुपए की कीमत पर पेश किया था. 4G सपोर्ट वाले उस फोन में 6.67-इंच 120Hz डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी और IP64-रेटेड बॉडी जैसे फीचर्स दिए गए थे. अब कंपनी एक और Spark सीरीज़ का स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है. अमेज़न पर लाइव हुए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट ने पुष्टि की है कि Tecno Spark Go 5G भारत में 14 अगस्त को लॉन्च होगा. लिस्टिंग में इसके डिज़ाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुके हैं.
SurveyTecno Spark Go 5G के कन्फर्म फीचर्स
कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस अपने प्राइस सेगमेंट का सबसे स्लिम 5G फोन होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.99mm है. इसका वजन 194 ग्राम है और इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कथित तौर पर एक ही चार्ज में अच्छा खासा रन टाइम देगी.
5G सपोर्ट के अलावा, Spark Go 5G में ऑफलाइन कॉल्स की सुविधा भी होगी, यानी यूज़र्स ब्लूटूथ के जरिए सीमित रेंज में कॉल कर सकेंगे. फोन में Ella AI असिस्टेंट होगा, जो हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल और बांग्ला समेत कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इसमें सर्कल टू सर्च और AI राइटिंग असिस्टेंट जैसे AI-पावर्ड फीचर्स भी दिए जाएंगे.
Spark Go 5G के बाकी फीचर्स फिलहाल सामने नहीं आए हैं. लॉन्च में कुछ दिन बाकी हैं और उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसके बारे में और डिटेल्स शेयर करेगी, जिनमें प्रोसेसर डिटेल्स, कैमरा कंफिगरेशन और डिस्प्ले स्पेक्स शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि यह Spark सीरीज़ का पहला फोन होगा जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा और इसकी कीमत भारत में 10,000 रुपए से कम हो सकती है.
Tecno Spark Go 5G का उद्देश्य स्टाइल, किफायत और मॉडर्न कनेक्टिविटी को बैलेंस करना है. अपने स्लिम डिज़ाइन, विशाल बैटरी, 5G सपोर्ट और एआई क्षमताओं के साथ यह स्मार्टफोन 5G बाज़ार में एक प्रमुख प्रतिस्पर्धी बन सकता है.
यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देगी साउथ की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर, दिलाती है रत्सासन की याद, इस ओटीटी पर मौजूद
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile