रोंगटे खड़े कर देगी साउथ की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर, दिलाती है रत्सासन की याद, इस ओटीटी पर मौजूद
अगर आप एक ओटीटी लवर हैं और अपने खाली समय में हमेशा कुछ न कुछ नया कंटेंट देखने की सोचते हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन फिल्म की डिटेल्स लेकर आए हैं. वैसे तो ऑनलाइन कई नई-नई फिल्में और सीरीज आती रहती हैं जिनमें कॉमेडी से लेकर क्राइम, सस्पेंस और और बहुत कुछ शामिल होता है, उन्हीं में से एक जॉनर है साइकोलॉजिकल थ्रिलर, जो ज्यादातर दर्शकों की फेवरेट जॉनर में से एक होता है. अगर आप उन्हीं लोगों में से हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
Surveyआज हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वह सितंबर 2023 में सिनेमाघरों में और अक्टूबर 2023 में ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म कहीं न कहीं आपको साउथ की पॉपुलर साइको किलर फिल्म रत्सासन की याद दिलाएगी, क्योंकि हमारी आज की फिल्म भी साउथ की एक साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर है.
यह भी पढ़ें: मस्ट वॉच हैं ओटीटी की ये 5 कॉमेडी वेब सीरीज, हंसा-हंसा कर दुखा देती हैं पूरे परिवार का पेट
फिल्म की कहानी
यहां हम बात कर रहे हैं जयम रवि की फिल्म ‘इराइवन’ की, जो एक पुलिस वाले के इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक साइको किलर को ढूंढने के मिशन पर है जो चेन्नई में कुछ युवा महिलाओं की हत्या कर रहा है और पूरे शहर में डर का माहौल बनाया हुआ है. इस फिल्म में आपको बदले, न्याय और हिंसा का साइकोलॉजिकल प्रभाव देखने को मिलेगा।
कास्ट और रिव्यूज
‘इराइवन’ का निर्देशन आई अहमद ने किया है. इसमें आपको जयम रवि के अलावा नयनतारा भी लीड रोल में देखने को मिलेगी. इसके अलावा राहुल बोस, आशीष विद्यार्थी और नरेन भी मूवी में नज़र आएंगे. इस फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं और इसे बॉक्स ऑफिस बॉम्ब कहा गया है. अपनी बात करूं तो मुझे पर्सनली यह फिल्म काफी पसंद आई थी.
कहां देखें?
यह फिल्म कुल 152 मिनट लंबी है. इसकी IMDb रेटिंग 4.7 के साथ थोड़ी कम बेशक है लेकिन इसकी कहानी, एक्टिंग और परफॉर्मेंस वाकई दमदार हैं. ‘इराइवन’ को आराम से घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ से है कांटे की टक्कर, IMDb पर मिली 9 की रेटिंग, Netflix की इस वेब सीरीज का हर कोई है फैन
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile