‘पंचायत’ से है कांटे की टक्कर, IMDb पर मिली 9 की रेटिंग, Netflix की इस वेब सीरीज का हर कोई है फैन
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज के समय में हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है. ड्रामा, थ्रिलर, हॉरर, एक्शन, रोमांस से लेकर डार्क कॉमेडी तक आप कुछ भी देख सकते हैं. लेकिन इतने विकल्पों के बीच अगर दर्शक कुछ अलग और दिल को छू लेने वाला देखना चाहें, तो उनके पास ऐसे भी वेब शोज़ हैं जो बेहतरीन कहानी और उम्दा अभिनय के साथ उन्हें बांध कर रखते हैं. अगर आपको ‘पंचायत’ या ‘ग्राम चिकित्सालय’ जैसी वेब सीरीज पसंद आई हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे शो के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनसे भी ज़्यादा असरदार साबित हो सकता है.
Surveyइस सीरीज के अब तक तीन सीज़न रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा है. कहानी बेहद मजबूत है और कई इमोशनल पल आपके दिल को छू जाएंगे. इसमें खासतौर पर IIT की तैयारी करने वाले छात्रों की जद्दोजहद को बारीकी से दिखाया गया है.
पंचायत को टक्कर देती IMDb रेटिंग
हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘कोटा फैक्ट्री’, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें युवा पीढ़ी के करियर को लेकर चल रही असल लड़ाई को बखूबी दिखाया गया है. IMDb पर इसे 9 की शानदार रेटिंग मिली है, जो पॉपुलर सीरीज ‘पंचायत’ को कड़ी टक्कर देती है. शो में जहां इमोशनल सीन हैं, वहीं हल्के-फुल्के कॉमेडी के पल भी हैं, जो इसकी कहानी को बैलेंस करते हैं और दर्शकों को उससे जोड़ते हैं. आलोचकों और दर्शकों दोनों ने ही इस सीरीज की भरपूर तारीफ की है.
सीरीज की कहानी
‘कोटा फैक्ट्री’ कोटा में पढ़ाई करने आए IIT स्टूडेंट्स की जिंदगी, दबाव और चुनौतियों को बिना किसी अतिरिक्त ड्रामे के बड़े ही रियलिस्टिक अंदाज में पेश करती है. इसमें उनकी जर्नी के उतार-चढ़ाव, दोस्ती, प्यार, एक-दूसरे का साथ और छोटी-छोटी नोकझोंक को हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ पिरोया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह पूरी तरह ब्लैक एंड व्हाइट में शूट की गई है, जो इसे भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज बनाती है. इसका निर्देशन राघव सुब्बू ने द वायरल फीवर (TVF) के लिए किया है.
चौथे सीजन का इंतजार
इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रेवती पिल्लई, आलम खान, अहसास चन्ना, नवीन कस्तूरिया और उर्वी सिंह ने अहम किरदार निभाए हैं. अब तक इसके तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और दर्शक चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, ‘कोटा फैक्ट्री 4’ को लेकर मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: मस्ट वॉच हैं ओटीटी की ये 5 कॉमेडी वेब सीरीज, हंसा-हंसा कर दुखा देती हैं पूरे परिवार का पेट
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile