भारत में लॉन्च हुआ सस्ता फोन, पानी और खराब नेटवर्क में भी नहीं छोड़ेगा आपका साथ! जानें कीमत और सारी खूबियां

भारत में लॉन्च हुआ सस्ता फोन, पानी और खराब नेटवर्क में भी नहीं छोड़ेगा आपका साथ! जानें कीमत और सारी खूबियां

क्या आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो मजबूती में ‘देश जैसा दमदार’ हो और आपकी जेब पर भी भारी न पड़े? अक्सर सस्ते फोन गिरने पर टूट जाते हैं या थोड़ा पानी लगते ही खराब हो जाते हैं. लेकिन TECNO ने भारत में अपना नया बजट फोन लॉन्च कर दिया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है ये इन वादों पर खरा उतरता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस फोन का नाम कंपनी ने TECNO Spark Go 3 रखा है. कंपनी ने बताया कि चाहे आप स्टूडेंट हों या फील्ड में काम करने वाले प्रोफेशनल, यह फोन धूल, पानी और खराब नेटवर्क में भी आपका साथ नहीं छोड़ेगा. आइए जानते हैं 9 हजार रुपये से कम कीमत वाले इस नए फोन के बारे में.

मजबूती और डिजाइन: रफ यूज के लिए तैयार

TECNO Mobile ने अपने वादे के मुताबिक भारत में अपना लेटेस्ट बजट 4G स्मार्टफोन TECNO Spark Go 3 लॉन्च कर दिया है. इसे “एवरीडे गो-गेटर्स” के लिए पोजिशन किया गया है, यानी उन लोगों के लिए जो दिन भर भागदौड़ करते हैं. यह स्मार्टफोन छात्रों, यंग प्रोफेशनल्स और फील्ड वर्कर्स को टारगेट करता है जिन्हें डेली यूज के लिए एक मजबूत डिवाइस की जरूरत होती है.

ब्रांड की ‘देश जैसा दमदार’ फिलॉसफी के तहत, Spark Go 3 को रोजमर्रा की जिंदगी की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें सिर्फ सुंदर दिखने के बजाय बिल्ड क्वालिटी और स्थानीय फीचर्स पर ज्यादा जोर दिया गया है.

पानी और धूल से सुरक्षा के साथ बड़ी बैटरी

कंपनी ने दावा किया है कि Spark Go 3 को अलग-अलग तरह के माहौल को झेलने के लिए इंजीनियर किया गया है. यह IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से बचाता है. इसके अलावा, TECNO का कहना है कि डिवाइस में “ड्रॉप-रेडी ड्यूरेबिलिटी” है, जिसका मकसद कंस्ट्रक्शन जोन, डिलीवरी रूट्स और भीड़भाड़ वाले ट्रांजिट इलाकों में काम करने वाले यूजर्स को विश्वसनीयता देना है.

कंपनी के अनुसार, लंबे समय तक साथ निभाने के लिए इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह मीडिया देखने और नेविगेशन के लिए स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतर टच एक्सपीरियंस देता है.

लोकल AI असिस्टेंट और कनेक्टिविटी फीचर

अलग-अलग तरह के यूजर्स के लिए फोन को आसान बनाने के लिए, डिवाइस में Ella AI को इंटीग्रेट किया गया है, जो TECNO का अपना वॉयस असिस्टेंट है. इस असिस्टेंट की खास बात इसकी भाषाई क्षमता है; यह हिंदी, तमिल, बंगाली, गुजराती और मराठी सहित कई भारतीय भाषाओं में बातचीत को सपोर्ट करता है.

कनेक्टिविटी को आसान करने के लिए Spark Go 3 में ‘नो नेटवर्क कम्युनिकेशन 2.0’ नाम का एक फीचर शामिल है. यह टेक्नोलॉजी कम या शून्य-नेटवर्क वाले वातावरण में संचार की सुविधा के लिए डिजाइन की गई है. यह विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए है जो बेसमेंट, फैक्ट्रियों, गोदामों और ग्रामीण इलाकों में काम करते हैं जहां नेटवर्क कवरेज आता-जाता रहता है.

कीमत और उपलब्धता

TECNO Spark Go 3 चार रंगों – टाइटेनियम ग्रे, इंक ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और ऑरोरा पर्पल में आता है. इसके सिंगल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. यह फोन 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से Amazon.in और भारत भर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. लॉ

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, TECNO Mobile India के सीईओ अरिजीत तलपात्रा ने कहा, “भारत के युवा उपभोक्ताओं को ऐसे स्मार्टफोन्स की जरूरत है जो उनकी रोजमर्रा की रफ्तार के साथ चल सकें. TECNO Spark Go 3 के साथ, हम एक ऐसा डिवाइस ला रहे हैं जो मजबूती, इंटेलीजेंस और विश्वसनीय कनेक्टिविटी को जोड़ता है.”

ये भी पढ़ें: Suriya 46: रवीना टंडन के साथ ‘सूर्या भाई’ एक बार फिर मचाएंगे तहलका, OTT पर जरबदस्त फिल्म, जानें कहां देखें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo