अरे गजब! बिना टावर के भी कर सकेंगे कॉल, भारत में सस्ता फोन लॉन्च, 4 साल तक रहेगा नया!
टेक्नो मोबाइल्स ने भारतीय बाजार में अपने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट को और मजबूत करते हुए मंगलवार को Tecno Spark Go 2 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे खास बात है इसकी 4 साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस का दावा. इसके अलावा कंपनी इसमें Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स, 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी बजट रेंज में दे रही है.
SurveyTecno Spark Go 2 उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है जो कम बजट में लंबा चलने वाला, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स वाला फोन चाहते हैं. खासतौर पर स्टूडेंट्स या सीनियर सिटीजन्स के लिए इसको लॉन्च किया गया है जो अपने लिए अफोर्डेबल फोन खोज रहे हैं. आइए आपको इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
Tecno Spark Go 2 भारत में कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Tecno Spark Go 2 की कीमत भारत में ₹6,999 रखी है, जो कि 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. यह फोन Ink Black, Veil White, Titanium Grey और Turquoise Green जैसे चार कलर ऑप्शन में मिलेगा. यह हैंडसेट 1 जुलाई को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Tecno Spark Go 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस फोन में 6.67 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. इस फोन का डिजाइन IP64 रेटिंग के साथ आता है यानी यह धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित है. फोन की मोटाई सिर्फ 8.25mm और वजन 186 ग्राम है, जो इसे हाथ में पकड़ने के लिए हल्का और स्टाइलिश बनाता है.
Tecno Spark Go 2 में Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि एक किफायती लेकिन मजबूत चिपसेट है. इसे 4GB RAM और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह फोन Android 15 पर आधारित HiOS स्किन पर चलता है. कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलते हैं. साथ ही Tecno का खुद का AI वॉयस असिस्टेंट Ella भी इसमें शामिल है, जो कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.
फोटोग्राफी के लिए Spark Go 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी डेप्थ या AI सेंसर हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. फोन में AI आधारित कैमरा फीचर्स, ब्यूटी मोड और HDR जैसे बेसिक लेकिन जरूरी ऑप्शन भी दिए गए हैं.
Spark Go 2 की खास Free Link तकनीक
Tecno Spark Go 2 में कंपनी ने एक यूनिक फीचर जोड़ा है जिसका नाम है Free Link App सपोर्ट. यह फीचर आपको बिना नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा देता है. हालांकि, यह सुविधा तभी काम करेगी जब आप किसी दूसरे Spark Go 2 या Pova सीरीज के स्मार्टफोन को कॉल कर रहे हों. यानी दो Tecno डिवाइस के बीच यह एक तरह की ऑफ-ग्रिड कनेक्टिविटी है.
फोन में 4G Carrier Aggregation 2.0 और Linkbooming V1.0 जैसे उन्नत नेटवर्क फीचर्स मिलते हैं, जो तेज इंटरनेट स्पीड और बेहतर नेटवर्क पकड़ने की सुविधा देते हैं. अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में Wi-Fi, Bluetooth, GPS, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं. इसके अलावा फोन में IR ब्लास्टर भी दिया गया है जिससे आप इसे रिमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Tecno Spark Go 2 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सामान्य उपयोग पर एक से डेढ़ दिन का बैकअप आराम से दे देती है.
यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile