Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन (Smartphone) Tecno Spark 8 Pro मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को बांग्लादेश में लॉन्च किया है। 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत BDT 16,990 (लगभग 14,700 रुपये) है। यह फोन इंटरस्टेल ब्लैक और कोमोडो आइलैंड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानें कि टेक्नो (Tecno) के इस नए स्मार्टफोन (Smartphone) में क्या है खास।
यह भी पढ़ें: Xiaomi के इन 9 फोंस को सबसे पहले मिलेगा MIUI 13 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिल?
कंपनी फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दे रही है। यह फोन पतले साइड बेज़ल के साथ आता है। साथ ही फोन में मिलने वाला निचला बेज़ल, साइड बेज़ल से थोड़ा मोटा है। यह लेटेस्ट टेक्नो (Tecno) स्मार्टफोन (Smartphone) 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रो (Pro)सेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दे रही है, जो माली-जी52 जीपीयू के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Realme के दो फोंस से जल्द उठेगा पर्दा, ECC लिस्टिंग से इस जानकारी का चला पता
फोन के बैक में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा (Camera) सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Camera) है। प्राइमरी कैमरा (Camera) में कई फीचर भी दिए गए हैं, यह सुपर नाइट मोड 2.0 सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि इसके अलावा आने कैमरा (Camera) कितने मेगापिक्सल के हैं इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आ रहा है Instagram का ये बढ़िया फीचर, चैटिंग का मज़ा कर देगा दोगुना
टेक्नो (Tecno) के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन (Smartphone) में 5000mAh की बैटरी है। फोन की बैटरी को फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। कंपनी फोन की सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दे रही है। यह फोन सुपर बूस्ट सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन के साथ एंड्रॉइड 11 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 9RT भारत में अलग नाम से ले सकता है एंट्री, जानें इससे जुड़ी नई खबर
नोट: कुछ इमेज काल्पनिक हैं!
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।