16GB RAM के साथ Tecno Spark 30C भारत में हुआ लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark 30C भारत में 8GB RAM के नए मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च हुआ है।
स्पार्क 30C एक किफायती 5G फोन है, जो एंट्री-लेवल सेगमेंट में आता है।
इसे ऑरोरा क्लाउड, एज़्योर स्काई और मिडनाइट शैडो कलर ऑप्शंस में पेश किया जाता है।
Tecno Spark 30C भारत में 8GB RAM के नए मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च हुआ है। इस तरह यह स्मार्टफोन अब 16GB तक रैम के साथ आता है, क्योंकि डिवाइस में 8GB रैम मौजूद है और वर्चुअली 8GB तक रैम को और बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट के बाकी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। स्पार्क 30C एक किफायती 5G फोन है, जो एंट्री-लेवल सेगमेंट में आता है। आइए इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
SurveyTecno Spark 30C 5G की भारत में कीमत
टेक्नो स्पार्क 30C के नए 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत भारत में 12,999 रुपए है। यह 21 जनवरी, यानि आज से फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल में जाएगा। इसे ऑरोरा क्लाउड, एज़्योर स्काई और मिडनाइट शैडो कलर ऑप्शंस में पेश किया जाता है। इसे 44 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 10 महीने के EMI प्लान के साथ खरीदा जा सकता है।
नया वैरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल्स के बाद आता है, जो देश में पिछले साल अक्टूबर से क्रमश: 9,999 रुपए और 10,499 रुपए में उपलब्ध हैं।
Tecno Spark 30C के स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो स्पार्क 30C एंड्रॉइड 14-आधारित HiOS 14 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच HD (720 x 1600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट लगा हुआ है जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें रैम को अतिरिक्त 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स के लिए इस टेक्नो फोन में LED फ्लैश यूनिट के साथ एक 48-मेगापिक्सल का Sony IMX582 रियर कैमरा सेंसर दिया है। फोन के फ्रन्ट पर एक 8-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी शूटर है। इसके अलावा फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ दिए गए हैं। यह डिवाइस एक 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आखिर में, इस फोन में एक ऑल-डाइरेक्शनल NFC, IR रिमोट और IP54 स्प्लैश और डस्ट रेसिस्टेंस भी मौजूद है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile