Tecno POVA Curve 5G स्मार्टफोन को 29 मई को किया जाएगा लॉन्च, गजब के डिजाइन और AI फीचर्स के साथ मिलेगी एंट्री
Tecno अपने POVA Curve 5G स्मार्टफोन को 29 मई को लॉन्च करने वाला है।
इस फोन को मिड-रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा इसका डिजाइन और इसके AI फीचर्स इसे एक दमदार फोन के तौर पर इसे एक बेस्ट फोन बना सकते हैं।
Tecno Mobile कंपनी अपने पोर्टफोलियो में एक नए फोन को ऐड करने वाली है। इस फोन को कंपनी POVA Curve 5G के तौर पर लॉन्च करेगी। इस फोन की इंडिया में लॉन्चिंग 29 मई को होने वाली है। इस फोन को इसके डिजाइन के लिए जाना जाएगा। इस आगामी फोन को स्पीड थीम, स्टारशिप से प्रेरित डिजाइन में लॉन्च किया जा सकता है। इससे कंपनी का विचार भी सामने आते हैं कि वह अपने फोन्स को किस हद तक डिजाइन की सीमाएं लांघकर लॉन्च करने की सोच रखती है।
इस फोन के लॉन्च से POVA सीरीज को मजबूती मिलने वाली है। इस सीरीज में फोन के लॉन्च के साथ ही ज्यादा पावर, स्टाइल और इन्टेलिजेन्स शामिल हो जाने वाला है, यह सब आपको एक स्लीक डिजाइन में कंपनी अपने नए फोन के साथ देने वाली है।
यह भी पढ़ें: BSNL लाया नया रोमिंग प्लान, केवल 180 रुपये दिन के खर्च पर मिलेगा 18 देशों में इंटरनेट, कॉलिंग और SMS
POVA Curve 5G में क्या होने वाला है नया?
POVA Curve 5G को कंपनी एक नए और यूनीक Curve Frame में लॉन्च करने वाली है, जो Aerodynamic Starship Contours से प्रेरित है। इससे फोन को प्रीमियम लुक और फ़ील मिलता है। इसके अलावा ब्रांड की 3Bs फिलोसोफी के चलते कंपनी इस फोन के साथ बेस्ट डिजाइन, बेस्ट सिग्नल और बेस्ट AI क्षमताएं फोन में लाने वाली है। कंपनी अपने इस फोन के सात स्टाइलिश डिजाइन में गजब की परफॉरमेंस देने का वादा भी कर रही है।
इस नई तकनीकी से लैस होगा Tecno का ये फोन?
इस फोन के साथ कंपनी अपने इन-हाउस वॉयस असिस्टेंट Ella को शामिल करने वाली है। इसका मतलब है कि वॉयस कमांड के साथ अपने सभी कामों को आसानी से कर सकते हैं। इस फोन के साथ आपको मिड-रेंज में काफी कुछ मिलने वाला है, जो आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा?
भारतीय यूजर्स के लिए ही निर्मित हुआ है फोन?
इस फोन को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, यह उन लोगों के लिए बेस्ट हो सकता है, जिन्हें स्पीड, मल्टीटास्किन्ग और मॉडर्न टेक अपने ही फोन में चाहिए होता है। ऐसा भी कह सकते है कि इस फोन में आपको कई ऐसे फीचर मिलने वाले हैं जो आपके जीवन को आसान बना देने वाले हैं। इस फोन में आपको स्मूद 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ AI वाली स्मार्ट मल्टीटास्किन्ग आदि मिलने वाले हैं। इस फोन में आपको कम प्राइस में दमदार परफॉरमेंस भी मिल सकती है।
इस फोन को कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लॉन्च के बाद ही सेल के लिए लाने वाली है। फोन को 29 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। इसके बाद यह सेल पर आ सकता है। अभी के लिए Tecno ने फोन के प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: इंडिया में बनाए iPhone तो Apple को देना पड़ेगा 25% टैरिफ, Donald Trump ने Apple को दी धमकी
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile