इंडिया में बनाए iPhone तो Apple को देना पड़ेगा 25% टैरिफ, Donald Trump ने Apple को दी धमकी

इंडिया में बनाए iPhone तो Apple को देना पड़ेगा 25% टैरिफ, Donald Trump ने Apple को दी धमकी

US President Donald Trump ने शुक्रवार को एक X Post के माध्यम से धमकी के लहजे में Apple से एक बड़ी बात कह दी है। असल में, Donald Trump ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके यह यह साफ तौर पर कहा गया है कि Apple को अमेरिका में सेल किया जाने वाले सभी iPhones को अमेरिका में ही निर्मित करना होगा। अगर इन iPhones को भारत या किसी अन्य देश में निर्मित किया जाता है तो Apple को 25% टैरिफ देना होगा। यहाँ नीचे आप डोनाल्ड ट्रम्प के इस पोस्ट को देख सकते हैं।

यह पोस्ट एक जानकारी कम एक धमकी ज्यादा लग रहा है, ट्रम्प ने इसे धमकी के लहजे में ही लिखा भी है। वह सीधे सीधे एप्पल को यह कह रहे हैं कि अगर ऐसा नहीं किया तो आपको जुर्माने के तौर पर ऐसा करना होगा, इसका यह भी मतलब है कि वह एप्पल पर दबाव बना रहे हैं। अब देखना होगा कि इसका परिणाम क्या होता है।

यह भी पढ़ें: BSNL लाया नया रोमिंग प्लान, केवल 180 रुपये दिन के खर्च पर मिलेगा 18 देशों में इंटरनेट, कॉलिंग और SMS

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी हाल ही में Trump की ओर से Apple के CEO Tim Cook को यह कहा गया था कि वह इंडिया में प्लांट्स न बनाएं। कुछ समय पहले Trump ने यह कहा था।

“I had a little problem with Tim Cook yesterday,” Trump said. “I said to him, ‘my friend, I treated you very good. You’re coming here with $500 billion, but now I hear you’re building all over India.’ I don’t want you building in India.”

अभी तक की खबरों की बात करें तो यह सामने आया था कि Apple India में अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने वाला था, जिसके बाद इंडिया में एप्पल अपने सभी फोन्स को निर्मित करने वाला था, जिन्हें अभी तक वह चीन और वियतनाम में बना रहा था। हालांकि, इसे लेकर Donald Trump को आपत्ति थी।

अब डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से सामने आ रही यह सब आपत्ति कहीं न कहीं एप्पल की उस योजना को झटका दे रही हैं, जिसके तहत वह अगले साल के अंत तक अमेरिका के लिए अधिकांश iPhone की आपूर्ति भारत से करने की दिशा में काम कर रहा था। यह कदम चीन पर निर्भरता कम करने और टैरिफ और अन्य तनावों के बीच उठाया गया था। वर्तमान में एप्पल अपने अधिकांश iPhone चीन में बनाता है और अमेरिका में इसकी कोई स्मार्टफोन निर्माण इकाई नहीं है।

एप्पल और उसके आपूर्तिकर्ताओं ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (चीन) से दूर जाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है — यह प्रक्रिया तब शुरू हुई जब कड़े कोविड लॉकडाउन के कारण उसकी सबसे बड़ी फैक्ट्री में उत्पादन कहीं न कहीं बाधित हुआ था।

यह भी पढ़ें: Oppo का 6000mAh की बैटरी, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी वाला फोन लॉन्च, कम कीमत में कैसे हैं इसके फीचर

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo