Oppo का 6000mAh की बैटरी, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी वाला फोन लॉन्च, कम कीमत में कैसे हैं इसके फीचर
Oppo ने इंडिया में अपने Oppo A5x स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
Oppo के इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की 120Hz डिस्प्ले मिलती है।
Oppo का फोन 6000mAh की बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है।
Oppo ने इंडिया के बाजार में अपने Oppo A5x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह देश में कंपनी का लेटेस्ट 5G फोन है। इसके अलावा इसकी पीढ़ी में पिछले साल Oppo A3x 5G को लॉन्च किया गया था, अब इस पीढ़ी में एक नए फोन के तौर पर Oppo ने अपने लेटेस्ट फोन को शामिल कर दिया है। आज हम आपको Oppo A5x 5G स्मार्टफोन के टॉप फीचर और इंडिया प्राइस के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते है कि इस फोन में आपको कौन से स्पेक्स मिलते हैं, इसके अलावा इसे इंडिया में किस प्राइस में और कब से खरीदा जा सकता है।
Oppo A5x India Pricing And Sale Details
Oppo A5x 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में Midnight Blue के साथ साथ Laser White कलर में लॉन्च किया गया है। फोन को कंपनी ने एक ही वैरिएन्ट यानि 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में पेश किया है। इस फोन का प्राइस कंपनी ने 13,999 रुपये रखा है। आइए जानते है कि इसे आप कहाँ से और कब से खरीद सकते हैं। अगर आप Oppo A5x 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इन्हें 25 मई से सभी रीटेल आउटलेट के साथ साथ Amazon , Flipkart और Oppo Store से खरीद सकेंगे। फोन पर कंपनी ने किसी ऑफर जैसे लॉन्च ऑफर की घोषणा नहीं की है, इसका मतलब है कि यह फोन आपको इसी प्राइस में मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: 5000mAh की बैटरी और बड़ी डिस्प्ले वाला Lava Phone 7,999 रुपये में लॉन्च, देखें टॉप 5 फीचर
रुकिए रुकिए ऐसा नहीं है! लॉन्च ऑफर के बारे में मैंने आपसे ऐसे ही मज़ाक किया था। असल में, कंपनी ने Oppo A5x स्मार्टफोन पर एक लॉन्च ऑफर की घोषणा की है। अगर आप Oppo के इस फोन को SBI, IDFC First Bank, Bank of Baroda के साथ साथ Federal Bank और DBS बैंक की ओर से खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये का इंसटेंट कैशबैक मिलने वाला है। इतना ही नहीं, फोन को आप 3 महीने की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।
आइए अब Oppo Phone के स्पेक्स और फीचर आदि पर एक नजर डालते हैं। यहाँ हम आपको Oppo के इस फोन की सभी डिटेल्स देने वाले हैं।
Oppo A5x 5G के स्पेक्स और फीचर
Oppo A5x 5G को इंडिया में एक नए 5G Oppo फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ 1000 निट्स की ब्राइटनेस से लैस हैं। फोन को कंपनी ने MIL STD-810 सर्टिफिकेशन पर लॉन्च किया है। इसका मतलब है कि आप फोन को कितना भी रफ इस्तेमाल करते हैं इसे कुछ भी नहीं होने वाला है।
इतना ही नहीं, फोन में आपको IP65 रेटिंग मिलती है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। हालांकि, Oppo A3x को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में IP54 रेटिंग ही दी गई है। Oppo A5x स्मार्टफोन में 360° Armour Body मिलती है, जो इसे बाकियों से अलग फोन बना दे रही है।
इतना ही नहीं, Oppo के इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में आपको 4Gb की रैम के साथ साथ 5Mp का फ्रन्ट कैमरा और एक 32MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में आपको 6000mAh की बैटरी भी मिलती है जो 45W की SuperVOOC चार्जिंग क्षमता से लैस है। इस फोन की बॉडी केवल और केवल 7.99mm की है। इस फोन की बैटरी इतनी दमदार है कि आप इसे केवल और केवल 21 मिनट के समय में इसकी चार्जिंग क्षमता के साथ 30% तक चार्ज कर सकते हैं, इसके अलावा फोन को केवल और केवल 1 घंटे 24 मिनट में 100% चार्ज कर सकते हैं।
इस फोन को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको ColorOS 155 का ही सपोर्ट मिलता है। फोन में एक साइड-फ़ेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। आप स्टॉरिज जो अगर बढ़ाना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे बढ़ा भी सकते हैं।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile