5000mAh की बैटरी और बड़ी डिस्प्ले वाला Lava Phone 7,999 रुपये में लॉन्च, देखें टॉप 5 फीचर

HIGHLIGHTS

Lava Shark 5G को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है।

Lava Shark कंपनी का सस्ते फोन है जो 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है।

Lava के इस फोन में आपको एक बड़ी 6.75-इंच की 90Hz डिस्प्ले भी मिलती है।

5000mAh की बैटरी और बड़ी डिस्प्ले वाला Lava Phone 7,999 रुपये में लॉन्च, देखें टॉप 5 फीचर

Lava ने आधिकारिक तौर पर अपने Lava Shark 5G को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को इंडिया के बाजार में मात्र 7,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। फोन एक प्रीमियम लूकिंग डिजाइन में आता है। इसके अलावा इसमें आपको कई तगड़े फीचर भी मिलते हैं। इस फोन की सीधी टक्कर इंडिया के बाजार में POCO M7 5G के अलावा Redmi A4 और Redmi 14C से होने वाली है। इस फोन को आज से ही सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। लावा के इस देसी फोन को कंपनी ने दो अलग अलग कलर में लॉन्च किया है। यह फोन Stellar Gold के साथ साथ Stellar Blue कलर में भी लॉन्च हुआ है। आइए अब Lava Shark 5G फोन के टॉप 5 फीचर्स को देखते हैं।

आइए Lava Shark 5G के टॉप 5 फीचर्स को देखने से पहले Lava Phone के प्राइस पर नजर डाल लेते हैं, इसके अलावा यह भी जान लेते हैं कि आप लावा के इस देसी फोन को कहाँ से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 200MP का कैमरा और 5300mAh की 100W फास्ट चार्जिंग के साथ Honor के नए फोन लॉन्च, प्राइस देखकर हिल जाएगा दिमाग

Lava Shark 5G फोन का इंडिया प्राइस और ऑफर

Lava Shark 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में मात्र 7,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। लावा फोन की खरीदारी के लिए आप रीटेल आउटलेट्स के अलावा Lava e-Store से खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से फोन की खरीद पर कोई ऑफर और डिस्काउंट की घोषणा नहीं की है। असल में, हो सकता है कि कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि फोन पहले ही किफायती दाम में आता है।

आइए Lava Shark 5G के टॉप 5 फीचर्स को देखते हैं, इनके साथ आपको यह जानकारी मिल जाने वाली है कि आखिर इस प्राइस में आपके लिए Lava का यह फोन अच्छा रहने वाला है या नहीं।

Lava Shark 5G Top 5 Features in India

Lava Shark 5G को कंपनी ने एक स्टाइलिश ग्लॉसी डिजाइन में लॉन्च किया है। इसके अलावा यह काफी स्लीक भी है, इसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, एक हाथ से भी इस फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है, असल में यह फ्लैट डिजाइन में आता है, ऐसे में आपको इसे पकड़ने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है।

Lava Shark 5G स्मार्टफोन में एक 6.75-इंच की HD+ 90Hz LCD डिस्प्ले मिलती है। यह इस प्राइस रेंज के हिसाब से एक अच्छी डिस्प्ले कही जा सकती है। इसके अलावा कंपनी ने इस डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया है। इसी कारण यह अच्छी डिस्प्ले श्रेणी में आ खड़ा होता है।

Lava Shark 5G Performance and other Feature

फोन में परफॉरमेंस के लिए Unisoc T765 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में Mali G57 MC2 GPU भी दिया है। इसके अलावा फोन में 4GB की LPDDR4x रैम और 64GB स्टॉरिज भी मिलती है। आप स्टॉरिज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप फोन की स्टॉरिज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ साथ कंपनी ने Android 15 का सपोर्ट भी दिया है।

Lava Shark 5G स्मार्टफोन में आपको एक 13MP का डुअल AI रियर कैमरा मिलता है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। फोन के रियर कैमरा के साथ आपको Flash भी मिलती है। फोन के बैक पर भी आप कंपनी के लोगो को भी देख सकते हैं। इस फोन में IP54 रेटिंग भी दी जा रही है, इसका मतलब है कि फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

अंत में आपको बता देते है कि Lava Shark 5G में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह एक 5G Phone है। इसमें आपको साइड-फ़ेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: क्लाईमैक्स में Drishyam की बाप है ये 1 घंटे 54 मिनट की धांसू साउथ इंडियन फिल्म, ये 4 फिल्में भी हैं ताबड़तोड़, तीसरी वाली देख पेट करने लगेगा गुड़गुड़

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo