जल्द भारत आएगा Tecno का पहला 48MP सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर

जल्द भारत आएगा Tecno का पहला 48MP सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर
HIGHLIGHTS

Tecno Phantom X Global वैरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है

भारत में अप्रैल में लॉन्च हो सकता है Tecno Phantom X स्मार्टफोन

यह कंपनी का पहला अपर मिड सेगमेंट फोन होने जा रहा है

Tecno ने अपना Phantom X फोन पिछले साल जून 2021 में अफ्रीकी बाजार में लॉन्च किया था। अब खबर है कि यह फोन भारत में भी लॉन्च होने वाला है। PassionateGeekz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फैंटम (Phantom) एक्स (X) स्मार्टफोन भारत में अप्रैल में लॉन्च लॉन्च होगा। कंपनी का यह फोन नाइट ब्लू और समर सनसेट कलर में आएगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह कंपनी का पहला अपर मिड सेगमेंट फोन होने जा रहा है। फोन में AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, टेलीफोटो लेंस और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ…

यह भी पढ़ें: पुष्पा, RRR देखने के बाद साउथ की फिल्मों के हो गए हैं दीवाने तो घर बैठे OTT पर देख सकते हैं और भी कई मसाला मूवीज़

टेक्नो (Tecno) फैंटम (Phantom) एक्स (X) की रैम और स्टोरेज डिटेल्स

Tecno Phantom X Global वैरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह अनुमान लगाया गया है कि यह भारत में इसी कॉन्फ़िगरेशन के साथ आ सकता है। हालांकि कीमत कम रखने के लिए स्मार्टफोन में 8GB+128GB या उससे कम वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: फिर फट गया OnePlus Nord 2, कॉलिंग के दौरान यूजर के हाथ में ही हुआ धमाका

Tecno Phantom X india launch

टेक्नो (Tecno) फैंटम (Phantom) एक्स (X) के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

Tecno Phantom X में कर्व्ड पैनल के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, पंच-होल कटआउट, 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। यह मीडियाटेक हीलियो जी95 12एनएम प्रोसेसर पर काम करने वाला है। जो 900 मेगाहर्ट्ज माली-जी76 3ईईएमसी4 जीपीयू के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: 12 अप्रैल के लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo F21 Pro 4G और 5G के स्पेक्स, जानें क्या हो सकती है कीमत

Tecno Phantom X में 8GB LPPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज है। यह Android 11 आधारित HiOS कस्टम स्किन पर काम करने वाला है। इसमें 4,700mAh की बैटरी आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है, इसके अलावा इसमें आपको एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। 

फैंटम (Phantom) एक्स (X) फोन में बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 13MP का 50mm का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 48MP का प्राइमरी स्नैपर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है।

यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo