Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18p टेक्नो स्मार्टफोन ब्रांड के दो नए मॉडल लॉन्च हो चुके हैं। दो नए स्मार्टफोन में 20.5:9 रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18p मोबाइल में एक पंच होल डिस्प्ले डिज़ाइन और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। Tecno Camon 18p स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है। यह फोन 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, Tecno Camon 18 में 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट है। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18p मॉडल सेरामिक व्हाइट, डस्क ग्रे, आयरिश पर्पल कलर ऑप्शन में मिल सकते हैं। अब तक इन कलर वेरिएंट्स को नाइजीरिया में लिस्ट किया गया है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
यह इमेज काल्पनिक है!
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।