Swipe का Elite Pro स्मार्टफोन लॉन्च, 6999 रुपये में उपलब्ध

HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफोन स्नैपडील पर आठ अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है.

Swipe का Elite Pro स्मार्टफोन लॉन्च, 6999 रुपये में उपलब्ध

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता Swipe टेक्नॉलजीज ने अपनी एलीट सीरिज का विस्तार करते हुए शनिवार को 4G सक्षम 'Elite Pro' स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें पांच इंच की HD IPS डिस्प्ले है और इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. 'Elite Pro' में 1.4 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है. इसमें तीन GB रैम और 32 GB रोम है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन स्नैपडील पर आठ अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Swipe टेक्नॉलजीज के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीपाल गांधी ने एक बयान में कहा, "'Swipe  Elite Pro' में ऐसी कई विशेषताएं हैं, जो पैसे के सही मूल्य पर सच्ची गुणवत्ता देने के हमारे वादे पर आधारित हैं."

यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर युक्त है तथा इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा है. 

यह डिवाइस एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है तथा इसमें 2,500 mah की बैटरी लगी है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo