सोनी ने पेश की अपनी नयी फ्लैगशिप फ़ोन, Xperia Z4

सोनी ने पेश की अपनी नयी फ्लैगशिप फ़ोन, Xperia Z4
HIGHLIGHTS

सोनी ने Xperia Z4 के रूप में कुछ नए बदलावों के साथ सोनी Xperia Z3 का ही नया और आकर्षक वर्ज़न पेश किया है. यह नया स्मार्टफ़ोन काफी पतला और हल्का होने के साथ-साथ न्यूज़ फीचर्स के साथ आयेगा.

सोनी ने आधिकारित तौर पर अपनी नयी फ्लैगशिप के स्मार्टफ़ोन Xperia Z4 को पेश कर दिया है. यह नया स्मार्टफ़ोन 6.9mm थिन और केवल 144 ग्राम वजन का है. सोनी कहता है, यह नया स्मार्टफ़ोन Xperia Z3 से 0.4mm पतला और 8ग्राम तक हल्का है. नए Xperia Z4 में सोनी ने मेटल फ्रेम को जोड़ा है जिससे फ़ोन में और अधिक चमक आये.

इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुल एचडी स्क्रीन है. साथ ही यह एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB की रैम है. कैमरा पर अगर नज़र डालें तो फ़ोन में 20.7 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है (CMOS sensor Exmor RS) और 5.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा (CMOS sensor Exmor R) है. यह नया स्मार्टफ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा और अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो इसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Xperia Z4 के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 3G, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो यूएसबी, MHL, वाई-फाई और GPS भी है. साथ ही इस फ़ोन में 2930mAh की क्षमता वाली बैटरी भी है. साथ ही इस फ़ोन की दूसरी खासियत है  धूल और मिट्टी से इसकी सुरक्षा के लिए IP6 सर्टिफिकेशन प्रोटेक्शन और पानी से बचाने के लिए IP5 और IP8 सर्टिफिकेशन है. यह नया स्मार्टफ़ोन आपको वाइट, ब्लैक, कॉपर और एक्वा ग्रीन रंगों में मिल जाएगा. इस फ़ोन को सोनी द्वारा जापान में लॉन्च किया जा चुका है. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में अधिक जानें.

सोनी के Xperia Z4 का काफी समय से इंतज़ार किया जा रहा था. यह नया स्मार्टफ़ोन एचटीसी वन M9 और वन M9+ के साथ एलजी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन G4 से प्रतिस्पर्धा करेगा. हालांकि, यह नया स्मार्टफ़ोन सोनी का आखिरी स्मार्टफ़ोन हो सकता है, क्योंकि सोनी अपने स्मार्टफ़ोन के बिज़नस क छोड़कर अपने गेमिंग और कैमरा के बिज़नस पर ही ज्यादा फोकस करने वाला है. सोनी स्मार्टफोन व्यापार से बाहर क्यों जा रहा है

आप सोनी के फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन के बारे में क्या सोचते हैं? अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर लिखें.

यहाँ जानें: सोनी Xperia Z3 रिव्यु 

Product name Xperia Z4
Dimensions (height × width × thickness) About 146mm × about 72㎜ × about 6.9㎜
Mass About 144 g
Battery capacity 2930mAh
Display Liquid crystal Birds Luminous display for mobile
Size About 5.2 inches
Resolution (number of pixels) 1920 × 1080
OS Android ™ 5.0
Built-in memory (ROM / RAM) 32GB / 3GB
SD memory card slot ○ (microSD, microSDHC, microSDXC (maximum 128GB))
Processor 2.0GHz / 1.5GHz Okutakoa
External connection Bluetooth® Bluetooth® 4.1
External device microUSB / MHL / headset connection terminal
DLNA
The main software Sony Mobile original software Music applications, such as album application
Google provides pre-installed software Google PLAY ™, Google Maps ™, Gmail ™, Google Search ™, such as YouTube ™
Camera function Main camera About 20.7 million pixel back-illuminated stacked CMOS sensor Exmor RS for mobile
Front camera About 5.1 million pixel back-illuminated CMOS sensor Exmor R for mobile
Camera shake correction ○ electronic (video / still image) Auto focus ○ (video / still image)
Self-timer
Motion picture Image size
(Pixels)
<Main camera>
4K (2160p), full HD 60fps (1080p) / Full HD 30fps (1080p) / HD (720p) / VGA (480p) / MMS
<Front camera>
Full HD (1080p) / HD (720p) / VGA (480p) / MMS
Photo Light ※ main camera only
Still image Image size
(Pixels)
<Main camera>
20.7MP (4: 3) / 15.5MP (16: 9) / 8MP (4: 3) / 8MP (16: 9) / 3MP (4: 3) / 2MP (16: 9)
<Front camera>
5MP (4: 3) / 3.7MP (16: 9) / 2MP (4: 3) / 2M (16: 9)
Flash ※ main camera only Smile Shutter
Waterproof / dustproof ○ / ○ (IPX5 / 8, IP6X)
NFC
Wi-Fi IEEE802.11a / b / g / n (2.4GHz / 5GHz) / ac compliant, MIMO support
Major Languages Japanese, Chinese Simplified, Chinese Traditional, Czech, Dutch, English (UK), English (US), French, German, Italian, Norwegian, Polish, Russian, Spanish, Swedish , Turkish, etc.
Color variations White, Black, Copper, Aqua Green

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo