हाल ही में Sony के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ2 का इमेज लीक हुआ, जिससे इस फोन के बारे में कई जानकारी मिलती है. Xperia XZ2 स्मार्टफोंस के तीन तरफ से Xiaomi Mi Mix 2 की तरह ही बेज़ल-लेस होने की उम्मीद है. फोन में पावर बटन साइड में मौजूद होगा. दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और कैमरा बटन मौजूद होगा. स्पीकर और ईयरपीस फोन के टॉप में मौजूद होगा.
इस डिवाइस में 5.5 इंच का डिस्प्ले होगा. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होने की उम्मीद है. इसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट मौजूद होगा. 2018 में पहले बेज़ल-लेस एक्सपीरिया फोन आने की उम्मीद है, लेकिन इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि इमेज सही(लीगल) है या नहीं। इसलिए जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती तब तक इस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता.
Price: |
![]() |
Release Date: | 25 Sep 2017 |
Variant: | 64GB |
Market Status: | Launched |