HIGHLIGHTS
ये फ़ोन 6-इंच की डिस्प्ले के साथ नज़र आ रहा है. इसके किनारे बहुत ही पतले हैं, सामने के तरफ फ़्लैश के साथ कैमरा दिखाई दे रहा है.
मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी का एक नया स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन लीक हुआ है, इस स्मार्टफ़ोन को एक्सपिरिया C6 के नाम से जाना जा रहा है. इस स्मार्टफ़ोन की जो तस्वीरें लीक हुई है उसमें ये फ़ोन 6-इंच की डिस्प्ले के साथ नज़र आ रहा है. इसके किनारे बहुत ही पतले हैं, सामने के तरफ फ़्लैश के साथ कैमरा दिखाई दे रहा है.
Surveyख़बरों की माने तो ये फ़ोन एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन होगा और इसमें एक मीडियाटेक चिपसेट भी मौजूद हो सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी इस फोन की टेस्टिंग चल रही है, हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये फ़ोन लॉन्च होगा या नहीं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
आपको याद दिला दें कि, फ़रवरी में भी ऐसी ख़बरें सामने आई थी कि सोनी इस साल आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान अपने नए फ़ोन एक्सपिरिया C6 अल्ट्रा को पेश कर सकती है. हालाँकि उस समय ऐसा नहीं हुआ और कंपनी ने MWC में अपनी नई एक्सपिरिया X सीरीज को पेश किया.
इसे भी देखें: फिर आ रहा है Odd-Even; दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया कारपूलिंग ऐप
इसे भी देखें: अब आप एप्पल आईफ़ोन SE को ले सकते हैं किराये पर