मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी जल्द ही बाज़ार में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात ये होगी की इसे कंपनी गुलाबी रंग में पेश करेगी.
आपको बता दें कि सोनी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी 12 जनवरी को अपना एक नया एक्सपीरिया स्मार्टफोन पेश करेगी. सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए ये जानकारी दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनी का नया एक्स्पीरिया फोन पिंक (गुलाबी) रंग में उपलब्ध होगा. कंपनी ने इंस्टाग्राम पर पर इसकी पांच से अधिक तस्वीरें पोस्ट की है. हालांकि सोनी द्वारा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यह डिवाइस एक्सपीरिया Z5 है या कोई और डिवाइस.
इसके साथ ही जानकारी दे दें कि, इस बारे में कुछ लीक्स भी सामने आए हैं. इन लीक्स में जानकारी दी गई है कि, यह फोन एक्सपीरिया Z5 का पिंक वैरियंट होगा. एक्सपीरिया Z5 के नए रंग वैरियंट को लेकर काफी समय से चर्चा भी जारी है कि नए रंग में एक्सपीरिया Z5 इस महीने लॉन्च होगा. इसके साथ ही उम्मीद है कि कंपनी एक्सीपीरिया C सीरीज में पिंक वैरियंट पेश कर सकती है.
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में सामने आई कुछ ख़बरों में जानकारी दी गई है कि HTC अपने हाल ही में पेश किए गए स्मार्टफ़ोन वन A9 की भी पिंक रंग में लॉन्च करेगी. हालाँकि इस बारे में अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है.