20 हज़ार की श्रेणी में लॉन्च हुआ सैमसंग का नया 5G फोन, लॉन्च ऑफर के तहत सैमसंग देगा Rs 2000 इंस्टेंट डिस्काउंट

20 हज़ार की श्रेणी में लॉन्च हुआ सैमसंग का नया 5G फोन, लॉन्च ऑफर के तहत सैमसंग देगा Rs 2000 इंस्टेंट डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

Galaxy M32 (गैलक्सी M32) की कीमत है Rs 20,999

क्वाड कैमरा से लैस है Galaxy M32

2 सितंबर से शुरू होगी 5G फोन की सेल

Samsung India (सैमसंग इंडिया) ने Galaxy M32 (गैलक्सी M32) का 5G वर्जन लॉन्च कर दिया है। नया Galaxy स्मार्टफोन (smartphone) मीडियाटेक डिमेन्सिटी चिपसेट और क्वाड कैमरा (quad camera) सेटअप से लैस है। यह भी पढ़ें: Truecaller की छुट्टी करने के लिए लॉन्च हुआ BharatCaller ऐप, जानें ऐप से जुड़ी हर एक बात

Samsung Galaxy M32 5G (सैमसंग गैलक्सी M32 5G) की कीमत (cost) Rs 20,999 से शुरू होती है और फोन की सेल 2 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को दो वेरिएंट (variant) में लाया गया है। एक में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है जबकि दूसरा मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज (storage) के साथ आया है। अभी हाई वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: इतनी आसानी से जान जाएंगे आप कि क्या किसी ने आपको कर दिया है व्हाट्सऐप पर ब्लॉक

galaxy m32 5g

Samsung India (सैमसंग इंडिया) ICICI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर Rs 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। फोन दो रंगों स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू रंगों में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: Realme Fan Festival Sale: सस्ते में मिल रहे हैं बढ़िया प्रीमियम फीचर्स वाले ये फोन, केवल 28 अगस्त तक है ऑफर

Samsung Galaxy M32 5G स्पेक्स (सैमसंग गैलक्सी M32 5G)

Galaxy M32 (गैलक्सी M32) में 6.5 इंच की V-डिस्प्ले दी गई है जिसका HD+ रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर नौच दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह भी पढ़ें: Google बंद का रहा है यह पोपुलर ऐप, क्या आप भी यूज़ करते हैं इसे

Samsung Galaxy M32 5G स्पेक्स (सैमसंग गैलक्सी M32 5G) क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। प्राइमरी कैमरा को 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेन्सर का साथ दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

डिवाइस मीडियाटेक डिमेन्सिटी (mediatek dimensity) 720 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 12 5G बैंड सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन निर्माता ने डिवाइस को 2 साल का OS सपोर्ट दिया है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित सैमसंग के वन UI 3.1 पर काम करता है। Galaxy M32 (गैलक्सी M32) में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं Mi यूजर? जल्द बंद हो सकता है ब्रांड, जानें क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला

नया Vivo Y33s देगा Galaxy M32 5G को टक्कर

Vivo के वाई33एस (Vivo Y33s) को हाल ही में 17,990 रुपये की कीमत (cost) में लॉन्च किया था। फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन 1TB तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। इस फोन में कंपनी 4जीबी एक्सटेंडेड रैम (4GB Extended Ram) भी दे रही है। यह भी पढ़ें: OnePlus 9 को 21,150 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका, देखें डिटेल्स

vivo y33s

प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio G80 SoC चिपसेट दिया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। कंपनी सेल्फी लेने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह भी पढ़ें: केवल CVV नहीं बल्कि डेबिट-क्रेडिट कार्ड का 16 अंकों का नंबर भी याद रखना होगा आपको

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo