Google बंद का रहा है यह पोपुलर ऐप, क्या आप भी यूज़ करते हैं इसे

Google बंद का रहा है यह पोपुलर ऐप, क्या आप भी यूज़ करते हैं इसे
HIGHLIGHTS

गूगल बंद कर रहा है पोपुलर ऐप

एंडरोइड ऑटो ऐप को बंद कर रही है कंपनी

जानें गूगल ने क्या कहा

Google (गूगल) स्मार्टफोन (smartphone) के लिए एंडरोइड ऑटो ऐप (android auto app) को बंद कर रहा है वो यूजर्स को गूगल असिस्टेंट (google assistant) का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस खबर ने यूजर्स को मायूस कर दिया है। यूजर्स के लिए यह काफी काम का ऐप था। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एंडरोइड 12 से फोन स्क्रीन के लिए एंडरोइड ऑटो ऐप (android auto app) को बंद कर देगी और इसके बजाए यूजर्स को गूगल (Google) सहायक पर ड्राइविंग मोड का उपयोग करना होगा जो गूगल मैप्स (google maps) और एंडरोइड ऑटो इनेबल कार्ड दोनों के साथ काम करता है। यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं Mi यूजर? जल्द बंद हो सकता है ब्रांड, जानें क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने एक बयान में द वरज को बताया कि जो लोग फोन पर एंडरोइड ऑटो मोबाइल ऐप (android auto mobile app) का उपयोग करते हैं उन्हें सहायक ड्राइविंग मोड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। Android 12 (एंडरोइड 12) से शुरू होकर, गूगल असिस्टेंट (google assistant) ड्राइविंग मोड बिल्ट-इन मोबाइल ड्राइविंग अनुभव होगा। हमारे पास इस समय साझा करने के लिए और कोई विवरण नहीं है। यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: अगर अपने आधार में बदलना चाहते हैं नाम, ये रहा नया तरीका

केवल कार स्क्रीन के लिए उपलब्ध होगा ये ऐप

Google (गूगल) ने इस बदलाव की जानकारी ऐप के ज़रिए यूजर्स को देता रहता है। फोन स्क्रीन के लिए एंडरोइड ऑटो ऐप (android auto app) के यूजर्स ने बताया है कि ऐप ने ये सूचना दी है कि अब यह केवल कार स्क्रीन के लिए उपलब्ध है। यह विकल्प के तौर पर यूजर्स को गूगल असिस्टेंट (google assistant) के ड्राइविंग मोड कि ओर इशारा करता है। यह भी पढ़ें: पुराने एंड्राइड फोन से नए स्मार्टफोन में डेटा कैसे ट्रांसफर करें, देखें सबसे सरल तरीका

5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है ऐप

बता दें कि यह ऐप (app) बाकी गूगल ऐप्स (google apps) के मुक़ाबले कम बार डाउनलोड (download) किया गया है। ऐप (app) को 2019 में लॉन्च किया गया था और प्ले स्टोर पर लिस्टिंग के मुताबिक, इसे 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड (download) किया जा चुका है जो कि वैसे भी सबसे अधिक संख्या नहीं है। Android auto इन-कार सिस्टम का हिस्सा बनने के लिए बनाया गया है और गूगल (Google) इसे स्थापित करने के लिए ऑटो कंपनियों के साथ काम कर रहा है। निसान, किआ, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कई अन्य द्वारा निर्मित कारें पहले से ही भारत में निर्मित एंड्रॉइड ऑटो के साथ आती हैं। यह भी पढ़ें:  Jio-Airtel पर Vi (Vodafone Idea) का कड़ा प्रहार, 300 रुपये से भी कम में दे रहा डेली 4GB डेटा

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo