सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 ऐज भारत में अगले सप्ताह हो सकते हैं लॉन्च
दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको 4GB की रैम मिल रही है. और इसके अलावा 32GB की इंटरनल स्टोरेज, इसके साथ ही यह दोनों स्मार्टफोंस माइक्रो-एसडी कार्ड के साथ भी बाज़ार में आये हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अभी हाल ही में आयोजित MWC 2016 के दौरान अपने दो नए स्मार्टफोंस गैलेक्सी S7 और S7 ऐज को पेश किया था, उस समय कंपनी ने जानकारी दी थी कि अगले माह से यह फोन विश्व के कई देशों में सेल के लिए उपलब्ध होगा. वहीं अब खबर मिली है कि कंपनी अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को भारत में अगले सप्ताह पेश कर सकती है.
Surveyआपको बता दें कि अभी तक इनके लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और कंपनी की ओर से भी कोई प्रेस इनवाइट नहीं भेजा गया है, लेकिन उम्मीद तो यही है की कंपनी अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को भारत में जल्द ही पेश कर सकती है.
इन दोनों ही स्मार्टफोंस में क्रमश: 5.1-इंच और 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2K रेजोल्यूशन के साथ आपको मिल रही हैं. जैसा कि पहले भी आपको बताया जा चुका है स्मार्टफोंस में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर दिया गया है, यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसके साथ ही बता दें कि यह पहली बार है जब सैमसंग कस्टम चिप के साथ बाज़ार में आया है. इसके साथ ही बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको 4GB की रैम मिल रही है. और इसके अलावा 32GB की इंटरनल स्टोरेज, इसके साथ ही यह दोनों स्मार्टफोंस माइक्रो-एसडी कार्ड के साथ भी बाज़ार में आये हैं.
इन दोनों ही स्मार्टफोंस में 12 मेगापिक्सेल का ड्यूल-पिक्सेल सेंसर मौजूद है. और सैमसंग का कहना है कि इसमें 56 फीसदी ज्यादा लाइट मौजूद है यह f/1.7 अपर्चर के साथ आया है. इसके साथ ही बता दें कि यह काफी छोटा है बैटरी की खपत ही कम करता है. इसके अलावा अगर फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो इन स्मार्टफोंस में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है. अगर बैटरी की बात करें तो दोनों स्मार्टफोंस में अलग अलग बैटरी दी गई है, जैसे गैलेक्सी S7 में 3000mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है, साथ ही दूसरे स्मार्टफ़ोन में 3600mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
इसके अलावा बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस वाटरप्रूफ हैं इन्हें IP68 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, यानी इसका मतलब यह है कि ये स्मार्टफोंस 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रह सकते हैं, इसके साथ ही आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं.
इसे भी देखें: गार्मिन इंडिया ने ‘वीवोस्मार्ट HR’ एक्टिविटी ट्रैकर पेश किया
इसे भी देखें: शाओमी Mi ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, कीमत Rs. 1,999
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile