स्मार्टफोन के साथ एक साल की और बॉक्स में उपलब्ध एक्सेसरीज पर 6 महीने की कंपनी वारंटी है. सैमसंग गैलैक्सी S5 के साथ कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही. ऐप के जरिए एक्सचेंज ऑफर में यह Rs. 10,999 में उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन की कीमत में भारी कटौती की गई है, अब यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Rs. 17,999 की कीमत में मिल रहा है. लगभग डेढ़ साल पहले इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 51,500 की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि अगर आप सैमसंग गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन को खरीदा चाहते हैं तो आप इस Rs. 17,999 की कीमत में फ्लिपकार्ट के ऐप के जरिए खरीद सकते हैं. अगर आप इस स्मार्टफ़ोन को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से लेंगे तो आपको इसके लिए Rs. 21,999 कीमत चुकानी पड़ेगी. स्मार्टफोन के साथ एक साल की और बॉक्स में उपलब्ध एक्सेसरीज पर 6 महीने की कंपनी वारंटी है. सैमसंग गैलैक्सी S5 के साथ कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही. ऐप के जरिए एक्सचेंज ऑफर में यह Rs. 10,999 में उपलब्ध है. स्मार्टफोन के साथ EMI और कैश ऑन डिलिवरी जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
इसके साथ ही आपको जानकारी दे दें कि, फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफ़ोन को डब्ल्यूएस रिटेल के जरिए उपलब्ध करवा रही है, जो की फ्लिपकार्ट अडवांटेज सर्टिफाइड रिटेलर है. इसका मतलब है कि यह इस बात की गारंटी है कि फोन ओरिजिनल होगा और गारंटी व वारंटी मोबाइल निर्माता (सैमसंग) की ओर से दी जाएगी.
सैमसंग गैलेक्सी S5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन ओक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. यह पानी व धूल अवरोधक है.