200MP कैमरा वाले Samsung के प्रीमियम फोन पर बंपर डील, 65 हजार तक की छूट, ऐसे लें ऑफर फायदा
अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेस्ट है. Samsung के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिल रही है. इस ऑफर में बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट्स और कैशबैक जैसे फायदे शामिल हैं. जिसका फायदा उठाकर आप 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
Samsung Galaxy S25 Edge: कीमत और ऑफर्स की पूरी डिटेल
Samsung Galaxy S25 Edge की मार्केट कीमत ₹1,09,999 है, लेकिन Flipkart और Amazon पर इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. HDFC Bank कार्ड से पेमेंट करने पर ₹8,000 की इंस्टेंट छूट मिलती है, जबकि अतिरिक्त ₹3,299 का कैशबैक भी ऑफर में शामिल है.
Amazon का एक्सचेंज ऑफर सबसे आकर्षक है, जिसमें ग्राहक अपने पुराने फोन के बदले ₹55,000 तक की छूट पा सकते हैं. हालांकि, यह एक्सचेंज वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी.
200MP कैमरा के साथ फोटो-वीडियो का एक्सपीरियंस होगा लाजवाब
Samsung Galaxy S25 Edge उन यूज़र्स के लिए बेस्ट है जो मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को पसंद करते हैं. इसमें है 200MP + 12MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, जो Samsung की Ultra सीरीज़ की बराबरी करता है. वहीं, 12MP का फ्रंट कैमरा भी हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए परफेक्ट है.
प्रीमियम डिज़ाइन और दमदार बिल्ड क्वालिटी
Samsung का दावा है कि यह फोन अपनी कैटेगरी में सबसे पतला स्मार्टफोन है. इसमें ग्लास बैक पैनल और टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है, जिससे इसका लुक काफी प्रीमियम लगता है. साथ ही, IP68 रेटिंग होने के कारण यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है.
फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस और डिस्प्ले क्वालिटी
फोन में है 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Ceramic 2 का इस्तेमाल किया गया है.
इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. यह कॉम्बिनेशन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हेवी ऐप्स चलाने में शानदार अनुभव देता है. Galaxy S25 Edge में 3900mAh बैटरी दी गई है, जो एक दिन तक आराम से चल जाती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन पूरे दिन आपका साथ निभाएगा.
यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile