Samsung Galaxy S23 Series यूजर्स के लिए आई खुशखबरी! भारत में मिलने लगा One UI 7 अपडेट, ऐसे करें इंस्टॉल

Samsung Galaxy S23 Series यूजर्स के लिए आई खुशखबरी! भारत में मिलने लगा One UI 7 अपडेट, ऐसे करें इंस्टॉल

Samsung Galaxy S23 Series को भारत में Android 15 बेस्ड One UI 7 स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+, और Samsung Galaxy S23 Ultra शामिल हैं. यह अपडेट आपके फोन को नया लुक, स्मार्ट फीचर्स और AI की ताकत देता है. यूजर्स को काफी समय से इस अपडेट का इंतजार भी था.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

One UI 7 अपडेट रोलआउट डिटेल्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra के लिए One UI 7 स्टेबल अपडेट भारत और कुछ ग्लोबल मार्केट्स में शुरू हो चुका है. यह OTA अपडेट अप्रैल 2025 सिक्योरिटी पैच के साथ आता है जो आपके फोन को साइबर खतरों से बचाता है.

आपको बता दें कि अपडेट का साइज बेस Samsung Galaxy S23 के लिए करीब 5GB है. जबकि बीटा टेस्टर्स को 800-900MB का पैकेज मिल सकता है. नया अपडेट इंस्टॉल करना काफी आसान है.

आपको अपडेट डाउनलोड करने के लिए सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद Software Update के ऑप्शन को सेलेक्ट करें,और Download and Install पर टैप करें. इंस्टॉलेशन के बाद फोन रीस्टार्ट होगा और आपके फोन में नया अपडेट मिल जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रोलआउट धीरे-धीरे हो रहा है. ऐसे में अगर आपको नए अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला तो कुछ दिन इंतजार करना होगा. सैमसंग ने पहले एक लॉक स्क्रीन बग की वजह से रोलआउट रोका था लेकिन अब वो फिक्स हो चुका है. फिर भी सेफर साइड के लिए अपडेट से पहले लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी (पिन/पैटर्न) हटा दें. इस अपडेट को डाउनलोड करने के लिए फोन में 50% से ज्यादा बैटरी और स्थिर Wi-Fi जरूरी है.

नया UI और AI का तड़का

One UI 7 आपके Samsung Galaxy S23 सीरीज को ऐसा मेकओवर देता है कि फोन देखते ही दिल खुश हो जाएगा. नए बटन्स, आइकन्स, विजेट्स, मेन्यू, नोटिफिकेशन ट्रे और कंट्रोल बार के साथ UI सुपर स्मूथ और स्टाइलिश दिखता है. होम स्क्रीन का ग्रिड लेआउट अब सिमेट्रिकल विजेट्स के साथ ज्यादा ऑर्गनाइज्ड दिखता है. आप आइकन साइज, विजेट ट्रांसपेरेंसी और लॉक स्क्रीन क्लॉक को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.

Edge Panels को बाय-बाय कहने का टाइम आ गया है. अब Now Bar फीचर लाइव नोटिफिकेशन्स के साथ रियल-टाइम अपडेट्स देता है, जैसे म्यूज़िक प्लेबैक या वर्कआउट ट्रैकिंग.

Google Gemini AI का इंटीग्रेशन सैमसंग के Calendar, Clock, Notes, और Reminders ऐप्स को स्मार्ट बनाता है. Drawing Assist से स्केचिंग और इमेज एडिटिंग आसान हो जाती है. इसके अलावा कॉल रिकॉर्डिंग्स का ट्रांसक्रिप्शन व समरी 20 भाषाओं (हिंदी, इंडियन इंग्लिश सहित) में मिलता है. ये AI फीचर्स आपके फोन को एक पर्सनल असिस्टेंट में बदल देते हैं.

कैमरा और परफॉर्मेंस

कैमरा लवर्स के लिए One UI 7 ने कमाल कर दिया. Samsung Galaxy S23 सीरीज का कैमरा लेआउट अब ज्यादा यूज़र-फ्रेंडली है. जिसमें मोड सिलेक्शन और जूम कंट्रोल्स बेहतर हुए हैं. प्रो मोड्स में आप हर मोड के लिए एक्सपोज़र सेटिंग्स सेव कर सकते हैं. “Best Face” फीचर ग्रुप फोटो में सबसे अच्छे एक्सप्रेशन्स पकड़ता है और अब आप बैकग्राउंड म्यूजिक चलाते हुए वीडियो शूट कर सकते हैं. यह पार्टी वीडियो के लिए बेस्ट है.

अपडेट में अलग-अलग कैलेंडर्स को विजेट्स पर देखने, बैटरी प्रोटेक्शन लेवल्स सेट करने और खास गेम्स के लिए कस्टम परफॉर्मेंस प्रोफाइल्स चुनने की सुविधा भी है. Now Bar लॉक स्क्रीन पर म्यूजिक, टाइमर, या रिकॉर्डिंग्स जैसे टूल्स का क्विक एक्सेस देता है, जो मल्टीटास्किंग को मजेदार बनाता है.

आपको बता दें कि भारत में Samsung Galaxy S23 सीरीज़ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. Counterpoint Research के मुताबिक, 2024 में इसने प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में 7% शेयर हासिल किया. Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S21, और A-सीरीज जैसे डिवाइस के लिए अपडेट मई-जून 2025 में आएगा.

यूजर्स के लिए टिप्स

अपडेट से पहले लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी हटाएं और फोन को ठंडा रखें. अपडेट के बाद Settings > Device Care से फोन ऑप्टिमाइज करें. इसके बाद Gemini AI फीचर्स जैसे Drawing Assist और कॉल ट्रांसक्रिप्शन ट्राई करें. अगर बग्स दिखें, तो Samsung Members ऐप पर फीडबैक दें.

यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo