Samsung Galaxy Note 9 में लगी आग, महिला ने दायर किया मुकदमा

HIGHLIGHTS

न्यू यॉर्क की एक महिला ने अपने पर्स में फ्लैगशिप Samsung Galaxy Note 9 के जलने के बाद सैमसंग के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इससे पहले Galaxy Note 7 के साथ भी यह इंसिडेंट हो चुका है।

Samsung Galaxy Note 9 में लगी आग, महिला ने दायर किया मुकदमा

सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy Note 9 के जलने की खबरें सामने आ रही हैं, जबकि कंपनी के CEO DJ Koh ने दावा किया था कि Galaxy Note 9 में शामिल की गई बैटरी अब तक की सबसे सुरक्षित बैटरी होगी। सैमसंग ने Galaxy Note 9 को भारत में 67,900 रूपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू यॉर्क की एक महिला ने अपने पर्स में Samsung Galaxy Note 9 के जल जाने के बाद सैमसंग के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। रियल इस्टेट एजेंट Diane Chung का दावा है कि 3 सितम्बर को उन्होंने एक दर्दनाक अनुभव का सामना किया, जिस दौरान वह एलीवेटर पर थीं। 

Chung का कहना है कि जब उनका नया फोन Galaxy Note 9 बहुत ज्यादा गर्म हो गया तो उन्हें उसे अपने पर्स में रखना पड़ा। उसके बाद आचानक से उन्होंने अपने बैग में धुआं और कुछ आवाज़ महसूस की। Chung ने अपने बैग को तेज़ी से खाली करना चाहा जिस दौरान उनकी उंगलियां भी जल गईं। 

जब एलीवेटर लॉबी पहुंचा तो उन्होंने तेज़ी से बैग को दूर फैंका लेकिन मोबाइल फोन जलना बंद नहीं हुआ और इसके बाद एक व्यक्ति ने एक कपड़े की मदद से स्मार्टफोन को पकड़ कर पानी के बकेट में डाला। Chung ने क्वीन्स सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। इस एक्सिडेंट के बाद वह एक संयम आदेश भी मांग कर रही हैं जिससे सैमसंग को Galaxy Note 9 बेचने से रोकना होगा।

Galaxy Note 9 में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो कि सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस में अब तक सबसे बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह केवल अच्छी परफॉरमेंस ही नहीं ऑफर करती बल्कि सुरक्षित भी है। सैमसंग का यह भी कहना है कि डिवाइस को कई बैटरी सेफ्टी चेक्स पार करने पड़े हैं। सैमसंग ने इस इंसिडेंट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo